भारत 12 साल बाद फिर चैंपियन बन गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने महत्वपूर्ण 48 रन बनाए. हार्दिक पांडया और केएल राहुल ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. 2017 में टीम इंडिया उप विजेता रही थी. अब फिर से टीम इंडिया चैंपियन बन गई है. दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले 251 रन बनाए.
टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 252 रन का टारगेट चेज कर लिया. बॉलिंग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कैसे जीता? कौन- से खिलाड़ी जीत के हीरो रहे? आइए इस रोमांचक मैच की कहानी जानते हैं.
12वीं बार टॉस हारे रोहित
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हारे. रोहित शर्मा लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस हार चुके हैं. रोहित शर्मा ने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया. भारत बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी.
न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही. रचिन और यंग ने 57 रनों की तेज पार्टनरशिप की. वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. जल्दी ही न्यूजीलैंड के 75 पर 3 विकेट गिर गए. कुलदीप यादव ने रचिन और विलियमसन को पवेलियन भेजा.
252 रन का टारगेट
तीन विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया ने गेम में वापसी की. न्यूजीलैंड की बड़ी पार्टनरशिप नहीं हुई. बीच-बीच में इंडियन बॉलर्स विकेट लेते रहे. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. इसके अलावा ब्रेसवेल ने भी 53 रन बनाए.
इंडिया की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद शमी और रविन्द्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला. अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को एक भी विकेट नहीं मिला.
फिलिप्स का शानदार कैच
टीम इंडिया को चैंपियन बनने के लिए 252 रन का टारगेट मिला. ओपनर्स ने अच्छी शुरूआत दी. रोहित और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप हुई. रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ी. 19 ओवर में ग्लेन फिलिप ने नामुमकिन सा कैच पकड़ा और गिल को पवेलियन भेजा.
शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली. कोहली फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. ब्रेसवेल ने कोहली को पवेलियन भेजा. जल्दी ही रोहित शर्मा आउट हो गए. रोहित शर्मा 76 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने इस इनिंग में 7 चौके और 3 छक्के जड़े.
अय्यर बने संकटमोचक
लगातार विकेट गिरने से भारतीय टीम फंस गई. श्रेयस अय्यर और अक्षर ने पारी को आगे बढ़ाया. अय्यर और अक्षर के बीच 61 रनों की पार्टनरशिप हुई. श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल भी जल्दी 29 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला. राहुल ने 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 18 रन बनाए. जब जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, हार्दिक आउट हो गए. रविन्द्र जडेजा ने 9 र बनाए. जडेजा ने अपने बल्ले से विजयी रन बनाए. टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियन बना है.