Asia Cup में भारत का रहा है दबदबा, सबसे अधिक 7 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है Team India, फिर भी नहीं बना सकी है ये रिकॉर्ड

Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने एशिया कप के ओडीआई फॉर्मेट में कुल 49 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 31 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक कुल 50 मैच खेले हैं.

Team India (File Photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • 30 अगस्त को होगा एशिया कप 2023 का आगाज 
  • इस बार कुल 6 टीमें ले रही हैं हिस्सा

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को होगा. इस बार एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. अब तक एशिया कप के कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं. एशिया कप अभी तक भारत का दबदबा रहा है. टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इसके बावजूद भारतीय टीम सबसे ज्यादा एशिया कप मैच जीतने वाली टीम नहीं है. आइए जानते हैं कैसे?

49 मैचों में से 31 में मिली है जीत 
टीम इंडिया ने एशिया कप के ओडीआई फॉर्मेट में कुल 49 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 31 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा है. एशिया कप के 15 सीजन में से दो सीजन टी-20 फॉर्मेट में खेला गया है. उधर, एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक कुल 50 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 34 मुकाबलों में जीत और 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने कुल 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. पाकिस्तान टीम ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 45 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 26 में जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा है.

टीम इंडिया के बाद श्रीलंका का है नंबर
एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान टीम दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी है. 

एशिया कप 2023 में कौन-कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा
एशिया कप 2023 में मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी.
एशिया कप के लीग स्टेज में 6 टीमों को 3-3 के ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम है. वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है.

एशिया कप का शेड्यूल 
1. 30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल- मुल्तान
2. 31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका- कैंडी 
3. 2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान- कैंडी
4. 3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान- लाहौर
5. 4 सितंबर: भारत vs नेपाल- कैंडी
6. 5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान- लाहौर 

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल
1. 6 सितंबर: A1 Vs B2, लाहौर 
2. 9 सितंबर: B1 vs B2, कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
3. 10 सितंबर: A1 vs A2, कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
4. 12 सितंबर: A2 vs B1, कोलंबो  
5. 14 सितंबर: A1 vs B1, कोलंबो 
6. 15 सितंबर: A2 vs B2, कोलंबो 
7. 17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो

 

Read more!

RECOMMENDED