पाकिस्तान के लिए कुदरत का निजाम काम नहीं आया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मेजबान पाकिस्तान बाहर हो गई है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश से उम्मीद थी.
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रचिन रविन्द्र ने 111 रन बनाए. रचिन रविन्द्र मैन ऑफ द मैच बने. रचिन के अलावा टॉम लैथम ने भी 55 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत से भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. बांग्लादेश को हराकर न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है. वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
सेमीफाइनल में भारत
लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफीइनल में पहुंचना लगभग तय था. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच के नतीजे के बाद भारत औपचारिक तौर पर भी सेमीफाइनल में पहुंच गया. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से हुआ.
भारत ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया. 23 फरवरी को इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ. पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो की तरह थी. भारत इस मैच में सिर्फ टॉस हारा. बाकी हर जगह टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस मैच में कोहली के बल्ले से 51वां वनडे शतक भी निकला.
पाकिस्तान आउट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. भारत को छोड़कर सभी मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं. पाकिस्तान पहले अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड से हारा. उसके बाद दुबई में भारत से भी बुरी तरह से हारा.
पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश से होना है. अगले मैच का रिजल्ट टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं डालेगा. पाकिस्तान जीत के साथ इस टूर्नामेंट को खत्म करना चाहेगा. बांग्लादेश के लिए भी ये टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा. बांग्लादेश भी इसी सोच के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
सेमीफाइनल में किससे मुकाबला?
भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ग्रुप ए से भारत के अलावा न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. दो टीमें सेमीफाइल में पहुंच चुकी हैं. दो टीमों के लिए सेमीफाइनल का स्पॉट खाली है. ग्रुप बी से सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आ सकते हैं.
2 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मैच होंगे. 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में टॉप पर बने रहने के लिए मुकाबला करेंगी. 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. 4 मार्च को भारत के साथ कौन-सी टीम टकराएगी? ये अभी तय नहीं हुआ है.
5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. सेमीफाइनल में जो दो टीमें जीतेंगी. वो फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी. अगर भारत फाइनल में पहुंचती है तो 9 मार्च को फाइनल दुबई में होगा. टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान के स्टेडियम में होगा.