11 साल बाद जयपुर के स्टेडियम में आमने-सामने होंगी टीम इंडिया और न्यूजीलैंड

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और न्यूजीलैंड अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. भारत के गुलाबी शहर जयपुर शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज यानी कि 17 नवंबर 2021 को दोनों टीम के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इससे पहले साल 2010 में जयपुर के स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ था. जिसे भारतीय टीम ने जीता था.

Reprensentative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • रोहित शर्मा होंगे फुल-टाइम टी20 कप्तान
  • राहुल द्रविड़ संभाल रहे हैं कोच का कार्यभार

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और न्यूजीलैंड अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. 14 नवंबर को न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. वहीं भारतीय टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

और अब भारत और न्यूजीलैंड एक इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं. जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बहुत ही खास है. भारत के गुलाबी शहर जयपुर शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज यानी कि 17 नवंबर 2021 को दोनों टीम के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की अगुवाई में अपने नए युग की शुरुआत करने के लिए तैयार है. 

यह तीन दिवसीय सीरीज भारत के फुल-टाइम T20I कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के कार्यकाल की शुरुआत करेगी. वहीं, भारतीय टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी सीनियर पुरुष टीम के कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

आठ साल बाद जयपुर में इंटरनेशनल मैच:

पूरे आठ साल बाद जानीपुर शहर एक अंतरराष्ट्रीय खेल की मेजबानी करने के लिए तैयार है. शहर में काफी चहल-पहल है और उम्मीद है कि मैच देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा होगा.

दिलचस्प बात यह है कि इस मैदान पर पहली बार T20I मैच खेला जा रहा है, इसलिए यह शहर के लिए एक ऐतिहासिक खेल है. वर्तमान भारतीय सेटअप में, केवल रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने जयपुर में एक अंतर्राष्ट्रीय खेल खेला है. बताया जाता है कि रोहित शर्मा को यहां बल्लेबाजी करने में मजा आता है और उन्होंने एक-दो वनडे मैचों में 193 रन बनाए हैं, 

11 साल पहले भारत-न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में हुआ था मैच:

साल 2013 में यहां आखिरी वनडे में, रोहित शर्मा ने शतक बनाया और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रनों के बड़े आंकड़े को पार करके जीत हासिल की थी. सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारत का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. क्योंकि लगभग 11 साल पहले भारत ने इस धरती पर न्यूजीलैंड को भी हराया था. 

साल 2010 में यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक वनडे मैच खेला गया था. उस वनडे मुकाबले में भारतीय टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में मैदान पर थी. उस समय की भारतीय टीम से आज सिर्फ एक खिलाड़ी टीम में मौजूद है. वो खिलाड़ी हैं रविचंद्रन अश्विन. 

उस मैच में भारतीय टीम के सामने 259 रनों का लक्ष्य था. जवाब देने उतरी टीम इंडिया की तरफ से ओपनर व कप्तान गौतम गंभीर ने ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. 

इस स्टेडियम में खेले जाते हैं आईपीएल:

टी20 की बात करें तो जयपुर राजस्थान रॉयल्स का मेजबान शहर है. इसलिए, पहले इस मैदान पर काफी आईपीएल खेल हुए हैं. यहां आईपीएल के कुल 46 मैच खेले गए हैं. यहां आईपीएल खेलों में पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन रहा है. 

अजिंक्य रहाणे ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं, जबकि सिद्धार्थ त्रिवेदी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. जयपुर की पिच पर हमेशा हल्की हरियाली होती है और शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज गेंद को बहुत अच्छी तरह से मूव करते हैं. जयपुर की आउटफील्ड दुनिया की सबसे बड़ी आउटफील्ड में से एक है और इस मैदान पर छक्के लगाना आसान नहीं होगा.

साथ ही. जयपुर में सर्दियां शुरू हो चुकी हैं. इसलिए हो सकता है कि ओस का भी मैच पर प्रभाव पड़े. 

Read more!

RECOMMENDED