भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने कीवी टीम पर शिकंजा कस लिया है. मैच जीतने के लिए भारत को 5 विकेट की दरकार है. भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगा. इससे पहले कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के हाथ से जीत फिसल गई थी और न्यूजीलैंड की टीम मैच को ड्रा कराने में सफल रही थी.
कीवी टीम ने गंवाए पांच विकेट
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की तरफ से मिले 540 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने खेल खत्म होने तक 140 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे. स्टंप्स के समय हेनरी निकल्स 36 और रचिन रविंद्र 2 रनों पर नाबाद थे. भारत की तरफ से आर अश्विन ने तीन विकेट लिए वहीं अक्षर पटेल को एक विकेट मिला.
शुरुआत में ही लड़खड़ा गई न्यूजीलैंड की टीम
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित की. पहली पारी में शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल ने 62, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने 47-47 रन बनाए. अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत खराब रही. टीम को 13 रन पर ही पहला झटका लगा. 55 रन जाते-जाते न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर गए. डेरिल मिशेल ने 60 रनों की पारी खेली.
स्कोर कार्ड-
पहली पारी
दूसरी पारी