Achievement: भारत के रोहताश चौधरी ने एक घंटे में किए 704 पुश-अप्स, तोड़ा पाकिस्तान का विश्व रिकॉर्ड

भारत के रोहताश चौधरी ने एक पैर पर घंटेभर में 704 पुश-अप्स करके नया रिकॉर्ड बनाया है. दिलचस्प बात यह है कि इतने पुश-अप्स उन्होंने अपनी पीठ पर 27.875 किग्रा वजन लेकर किए.

Rohtash Chaudhary (Photo: Facebook/RohtashChaudhary)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

भारत के रोहताश चौधरी ने एक पैर पर पुश-अप करने का कमाल का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. चौधरी ने 27.875 किलोग्राम वजन उठाकर एक घंटे में 704 पुश-अप पूरे किए. और यह कारनामा करके उन्होंने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहताश चौधरी ने ANI को बताया कि वह इस कारनामे को करने के लिए हर रोज चार घंटे अभ्यास करते रहे हैं. और यह सिर्फ उनकी नहीं बल्कि हर भारतीय की उपलब्धि है.

बात पाकिस्तान के रिकॉर्ड की करें तो यह 22 दिन पहले ही बना था, जब पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने 27.2 किलोग्राम वजन के साथ 534 पुश-अप्स किए. और अब रोहताश ने इस रिकॉर्ड तो तोड़कर अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल करा लिया है. यह प्रतियोगिता गुजरात के गांधीनगर के टाउन हॉल में राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में हुई. 

भारत के Push-Up Man 
भारत के "पुश-अप मैन" के रूप में मशहूर, रोहताश चौधरी ने जनवरी में 37 किलोग्राम वजन के साथ 743 पुश-अप्स करके स्पेन सहित कई रिकॉर्ड तोड़े थे. उन्होंने कहा कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे. यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हर भारतीय की उपलब्धि है. यह रिकॉर्ड कभी पाकिस्तान का था; पर आज यह भारत का है. पाकिस्तान का रिकॉर्ड 534 पुश-अप्स का था, और उन्होंने 704 पुश-अप्स किए. 

अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए चौधरी ने अपनी उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया. साथ ही, उन्होंने बताया कि कैसे वह पीठ की गंभीर चोट से उबरें हैं. इस चोट के कारण उन्हें दो साल तक बिस्तर पर रहना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज देश का नाम रोशन कर रहे हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED