Team India टी-20 सीरीज के लिए Zimbabwe रवाना, किसकी हुई एंट्री और किसकी छुट्टी, क्या है सीरीज का शेड्यूल और कैसा है भारत का रिकॉर्ड, यहां जानिए सबकुछ

Team India Squad For Zimbabwe T20 Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई 2024 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार इस सीरीज के सभी मुकाबले शाम 4:30 बजे खेले जाएंगे. टीम इंडिया इस सीरीज को खेलने के लिए जिम्बाब्वे रवाना हो गई है.

Team India Tour Zimbabwe
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से शुरू होगी पांच मैचों की टी-20 सीरीज 
  • शुभमन गिल को बनाया गया है टीम इंडिया का कप्तान 

टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब साउथ अफ्रीका को हराकर अपने नाम कर चुकी है. अब भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 6 जुलाई 2024 से खेलनी है.

टीम इंडिया इस सीरीज को खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें साझा की है. इसमें वीवीएस लक्ष्मण, रियान पराग समेत कई अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान  शुभमन गिल को बनाया गया है. वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है. 

टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव
BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं. शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को शामिल किया गया है. टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शामिल थे. 

ये तीनों खिलाड़ी पहले टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के साथ भारत आएंगे, इसके बाद जिम्बाब्वे सीरीज खेलने के लिए हरारे के लिए रवाना होंगे. इस तरह से ये तीनों खिलाड़ी दो मैचों के बाद टीम में शामिल होंगे.आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी गई  है. युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इस टीम में पहले नीतीश रेड्डी का भी नाम था, लेकिन वो चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए और उन्हें टीम में शिवम दुबे ने रिप्लेस किया है.

जिम्बाब्वे दौरे का ऐसा है शेड्यूल
1. 6 जुलाई 2024: पहला टी-20, हरारे
2. 7 जुलाई 2024: दूसरा टी-20, हरारे
3. 10 जुलाई 2024: तीसरा टी-20, हरारे
4. 13 जुलाई 2024: चौथा टी-20, हरारे
5. 14 जुलाई 2024: पांचवां टी-20, हरारे

कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
1. भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 में कुल 8 मैच खेले जा चुके हैं. 
2. 8 मैचों में से भारत ने 6 जीते हैं जबकि दो मुकाबलों में जिम्बाब्वे को जीत मिली है. 
3. भारत और जिम्बाब्वे के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं.
4. इसमें भारत को 54 बार विजय मिली है. 10 बार जिम्बाब्वे टीम जीती है. 2 मैच टाई रहे हैं. 
5. दोनों देशों के बीच कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. 
6. इसमें 7 बार भारत का जीत मिली है जबकि 2 मुकाबलों में जिम्बाब्वे को जीत मिली है. दो मैच ड्रॉ रहे हैं.

कहां देख सकते हैं मैच
भारत vs जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे. इन मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

पहले और दूसरे टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा.

जिम्बाब्वे की टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्भा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा.

 

Read more!

RECOMMENDED