IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी-20 मैच आज, रोहित शर्मा तोड़ेंगे धोनी का रिकॉर्ड, टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ रचेगी ये इतिहास

India vs Afghanistan 3rd T20I Match: दो जीत के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हौसले बुलंद हैं. बेंगलुरु में तीसरे टी-20 मैच में रोहित ब्रिगेड अफगानिस्तान को हरा क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इस मैच में कई रिकॉर्ड बनने की संभावना है.

Virat Kohli-Rohit Sharma
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • टी-20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा नंबर वन कप्तान बनने से एक कदम दूर
  • भारत से कभी जीत नहीं पाया है अफगानिस्तान

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 17 जनवरी 2024 को खेला जाएगा. मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया दो मैच जीत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. तीसरे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जहां पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे तो वहीं भारत पाकिस्तान को पीछे छोड़ इतिहास रच देगा. भारतीय टीम को इसी साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इससे पहले भारत की यह आखिरी टी-20 सीरीज है.

टी-20 फॉर्मेट में रोहित बनेंगे नंबर वन कप्तान 
अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के दोनों मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं बोला है. इस तीसरे मैच में उनसे काफी उम्मीदें हैं. इस मैच में वह पूर्व कप्तान धोनी को पछाड़ने से एक कदम दूर हैं. टी-20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा भारतीय टीम के नंबर वन कप्तान बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. अभी तक टी-20 में सबसे ज्यादा जीत धोनी के नाम थे, लेकिन दूसरे टी-20 में जीतते ही रोहित शर्मा ने उनकी बराबरी कर ली थी. अब अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी-20 में जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा एमएस धोनी को पछाड़ देंगे. रोहित और धोनी ने टी-20 क्रिकेट में अभी तक 41 जीत दर्ज की हैं. एमएस धोनी ने 41 टी-20 मैच जीतने के लिए 72 मैच लिए जबकि रोहित शर्मा ने महज 53 मैच में ही 41 जीत दर्ज कर ली है.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाले खिलाड़ी
1. असगर अफगान- 52 मैच, 42 जीत.
2. ईयोन मॉर्गन- 72 मैच, 42 जीत.
3. बाबर आजम- 71 मैच, 42 जीत.
4. एमएस धोनी- 72 मैच, 41 जीत.
5. रोहित शर्मा- 52 मैच, 41 जीत.

टीम इंडिया के नाम दर्ज होगा विश्व रिकॉर्ड
टीम इंडिया की कोशिश तीसरे मैच को जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने की है. यदि टीम इंडिया ऐसा करने में सफल रहती है तो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. जी हां, टी-20 सीरीज की बात करें तो अब तक भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक टी-20 सीरीज में विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया है. दोनों टीमों ने आठ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच जीतते ही भारत नौवीं सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा और यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बन जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बाद इंग्लैंड की टीम चार क्लीन स्वीप के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार ऐसा किया है.

भारत ने इन सीरीज में किया है क्लीन स्वीप 
1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2015/16): भारत ने 3-0 से सीरीज जीती.
2. भारत बनाम श्रीलंका (2017/18): भारत ने 3-0 से सीरीज जीती.
3. भारत बनाम वेस्टइंडीज (2018/19) भारत ने 3-0 से सीरीज जीती.
4. भारत बनाम वेस्टइंडीज (2019)-20) भारत ने 3-0 से सीरीज जीती.
5. भारत बनाम न्यूजीलैंड (2019/20) भारत ने 5-0 से सीरीज जीती.
6. भारत बनाम न्यूजीलैंड (2021/22) भारत ने 3-0 से सीरीज जीती.
7. भारत बनाम वेस्टइंडीज (2021/22) भारत ने 3-0 से सीरीज जीती.
8. भारत बनाम श्रीलंका (2021/22)  भारत ने 3-0 से सीरीज जीती.

सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान की टीमें
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

अफगानिस्तानी टीमः इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद और गुलबदीन नायब.

 

Read more!

RECOMMENDED