कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 29 जुलाई यानी आज से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. बता दें कि इससे पहले साल 1998 में हुए क्वालालंपुर कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था. लेकिन यह पहला मौका है जब महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेते पूरी दुनिया देखेगी. भारत में क्रिकेट के प्रशंसक बेसब्री से आज के होने वाले मैच का इंतजार कर रहे हैं . ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितने बजे से और कहां आज के मैच का दर्शक लुत्फ़ उठा सकते हैं.
हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी
हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और शानदार फॉर्म में है. हाल ही में भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए बुरी तरह से हराया था. इस जीत के बाद खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. टीम की कप्तानी जहां हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है. वहीं स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम की निगाहें टूर्नामेंट को जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम करने की है. अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया टीम की तो पांच बार की टी20 विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने हाल के प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. और भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. ऐसे में आज का मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
कितने बजे से और कहां देख पाएंगे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. आज का मैच भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. दर्शक सोनी लीव ऐप या इसके वेबसाइट के जरिए लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं. बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबडोस ग्रुप ए में है और न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप बी में है. आज पहला मैच खेला जाएगा और 7 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा.