IND vs AUS 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट Melbourne में... कितने बजे शुरू होगा मैच... कहां देख सकते हैं लाइव... कैसा है Team India का यहां रिकॉर्ड... यहां सबकुछ जानिए आप 

Border-Gavaskar Trophy, IND vs AUS 4th Test:  टीम इंडिया के लिए अपने दम पर WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए मेलबर्न में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को जीतना ही होगा क्योंकि इस मैच को हारने के बाद भारत को दूसरी टीमों की जीत-हार पर निर्भर रहना होगा. चौथे टेस्ट मैच को जीतने के लिए रोहित सेना पूरी तरह से तैयार है. 

Team India (File Photo)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:12 AM IST
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 नवंबर से खेला जाएगा 
  • पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी है 1-1 से बराबरी पर 

Team India Test Record in Melbourne: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 (WTC Final 2025) का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. आइए जानते हैं कब और कितने बजे से मैच शुरू होगा. आप इस मुकाबले को कहां लाइव देख सकते हैं और भारतीय टीम का मेलबर्न में कैसा रिकॉर्ड है? 

कब से शुरू होगा मैच और कहां देख सकते हैं लाइव
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर 2024 तक खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे शुरू होगा. टॉस मैच से आधा घंटे पहले 4.30 बजे होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर होगी.

भारत के लिए मैच जीतना है जरूरी 
भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला टेस्ट मैच इंडिया ने 295 रनों से जीता था. दूसरा टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था.

गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. इस तरह से अभी यह टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के लिए अपने दम पर WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए मेलबर्न में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को जीतना ही होगा क्योंकि इस मैच को हारने के बाद भारत को दूसरी टीमों की जीत-हार पर निर्भर रहना होगा. चौथे टेस्ट मैच को जीतने के लिए रोहित सेना पूरी तरह से तैयार है. 

मेलबर्न में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में अभी तक 14 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इसमें से भारत को चार मैचों में जीत मिली है जबकि आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत ने मेलबर्न में पहला टेस्ट मैच साल 1948 में खेला था. मेलबर्न में खेले गए पिछले तीन मैचों का रिकॉर्ड देखें तो ऑस्ट्रेलिया पर भारत का पलड़ा भारी है.

भारत ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में से दो में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था. साल 2014 में मेलबर्न में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद मेलबर्न में साल 2018 में मुकाबला हुआ था, उस टेस्ट मैच में भारत को 137 रनों से जीत मिली थी. इसके बाद मेलबर्न में साल 2020 में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. यदि टीम इंडिया 26 दिसंबर 2024 से खेले जाने वाले मेलबर्न टेस्ट मैच को जीत लेती है तो यह भारत की हैट्रिक टेस्ट जीत होगी.  

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कब, किसने और कितने रनों से दर्ज की जीत  
1. 1-5 जनवरी 1948: ऑस्ट्रेलिया 233 रनों से जीता.
2. 6-10 फरवरी 1948: ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 177 रनों से विजयी.
3. 30 दिसंबर 1967 से 3 जनवरी 1968: ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 4 रन से जीता.
4. 30 दिसंबर 1977 से 4 जनवरी 1978: भारत 222 रनों से विजयी
5. 7-11 फरवरी 1981: भारत 59 रनों से विजयी.
6. 26-30 दिसंबर 1985: मैच ड्रॉ
7. 26-29 दिसंबर 1991: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से दर्ज की जीत. 
8. 26-30 दिसंबर 1999: ऑस्ट्रेलिया 180 रनों से जीता.
9. 26-30 दिसंबर 2003: ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता.
10. 26-29 दिसंबर 2007: ऑस्ट्रेलिया 337 रनों से विजयी.
11. 26-29 दिसंबर 2011: ऑस्ट्रेलिया 122 रनों से जीता.
12. 26-30 दिसंबर 2014: मैच ड्रॉ
13. 26-30 दिसंबर 2018: भारत 137 रनों से विजयी
14. 26-29 दिसंबर 2020: टीम इंडिया 8 विकेट से मैच जीतने में सफल.

मेलबर्न में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
1. मेलबर्न में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. 
2. सचिन ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियां खेली हैं. इन 10 पारियों में 44.90 की औसत से 449 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. 
3. मेलबर्न में सबसे अधिक रन बनाने वालों में अजिंक्य रहाणे दूसरे नंबर पर हैं. रहाणे ने दो शतक के साथ 369 रन बनाए हैं. 
4. विराट कोहली एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 316 रन बनाए हैं. वह इस तरह से मेलबर्न में सबसे अधिक रन बनाने वालों में चौथे स्थान पर हैं.
5. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले में चौथे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 280 रन बनाए हैं.

मेलबर्न में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1. मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप भारतीय खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर हैं. 
2. जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 13.06 की औसत से 15 विकेट लिए हैं. 
3. अनिल कुंबले ने मेलबर्न में 37.00 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए हैं.
4.  कपिल देव ने 20.50 की औसत से 14 विकेट चटकाएं हैं. 
5. रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न में 32.57 की औसत से 14 विकेट लिए हैं.  

भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलियाई टीम (संभावित) 
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस.


 

Read more!

RECOMMENDED