टी20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को मात दी और सीरीज में क्लीन स्वीप किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को 226 रन का टारगेट दिया था. लेकिन आयरलैंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 221 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने धमाकेदार पारी खेली और शतक बनाया.
आखिरी ओवर का रोमांच-
आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड की टीम को आखिरी ओवर में मात दी. आखिरी ओवर का रोमांच इस मैच में देखने को मिला. आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. लेकिन उमरान मलिक ने आयरलैंड को जीत की दहलीज से पहले ही रोक दिया. लेकिन जीत का फैसला आखिरी बॉल पर हुआ.
टीम इंडिया की तरफ से आखिरी ओवर उमरान मलिक लेकर आए. उमरान ने स्पीड और चालाकी से आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत से रोक दिया. चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी ओवर की 6 गेंदों पर क्या हुआ.
पहली गेंद-
जब उमरान मलिक आखिरी ओवर की पहली गेंद फेंकने गए तो स्ट्राइक पर मार्क एडेर थे. उमरान ने पहली गेंद 142 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी. इसपर मार्क कोई रन नहीं बना पाए.
दूसरी गेंद-
उमरान मलिक ने दूसरी गेंद भी 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. लेकिन नो बॉल हो गई. उमरान ने फिर 142 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. लेकिन इस बार मार्क एडेर ने कोई गलती नहीं की और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया.
तीसरी गेंद-
आयरलैंड को चार गेंदों में 12 रन की जरूरत थी. उमरान मलिक ने रफ्तार बढ़ाई और 142 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. लेकिन एडेर ने एक बार फिर चौका जड़ दिया. भारतीय खेमे में मायूसी छा गई. लेकिन उम्मीद अभी बाकी थी.
चौथी गेंद-
आयरलैंड को 3 गेंदों पर 8 रनों की जरूरत थी. उमरान के हाथ में गेंद थी और सामने एडेर थे. उमरान मलिक ने एक बार फिर तेज रफ्तार गेंद डाली. एडेर किसी तरह से एक रन बना लिया.
पांचवीं गेंद-
अब आयरलैंड को जीत के लिए दो गेंदों पर 7 रन की चाहिए थे. डॉकरेल स्ट्राइक पर थे. उमरान की यॉर्कर पर डॉकरेल चूक गए. लेकिन बाई में एक रन मिल गया.
आखिरी गेंद-
आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर आयरलैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. उमरान मलिक के सामने एडेर थे. उमरान ने 142 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी. एडेर इस गेंद पर सिर्फ एक रन बना सके और टीम इंडिया रोमांचक में जीत हासिल कर चुकी थी. खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई देने में जुट गए.
दीपक हुड्डा का कमाल-
इससे पहले भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 225 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने शानदार खेल दिखाया और शतक बनाया. 13 रन के स्कोर पर ही टीम इंडिया का पहला झटका लगा. ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया को मजबूती दी. इस जोड़ी ने स्कोर को 189 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन तभी संजू आउट हो गए. संजू ने 42 गेंदों में 77 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार छक्के और 9 चौके लगाए. दूसरे छोर पर दीपक हुड्डा रनों की बारिश कर रहे थे. दीपक हुड्डा ने सिर्फ 57 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 9 चौके लगाए.
आयरलैंड की शानदार शुरुआत-
आयरलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. स्टर्लिंग और एंड्रयू बलबर्लिन ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने 6 के भीतर ही स्कोर 73 रन पहुंचा दिया. इस स्कोर पर आयरलैंड को पहला झटका लगा. स्टर्लिंग 18 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद भी रनगति में कोई कमी नहीं आई. कप्तान एंड्रयू ने 37 गेंदों में 60 रन बना डाले. जॉर्ज डॉकरेल ने 16 गेंदों में 34 रन ठोक दिए. मार्क एडेर ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए. लेकिन आयरलैंड की टीम को जीत नहीं दिला पाए.
ये भी पढ़ें: