IND Vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इन पांच कारणों से डूबी रोहित ब्रिगेड की नाव

न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज हरा दी है. टेस्ट में पहली बार किसी टीम ने टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर व्हाइट वॉश किया है. न्यूजीलैंड ने तीनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को क्लीन स्वीप कर दिया है. अजाज पटेल के छह विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को मुंबई में तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रन से हरा दिया.

Rohit Sharma Virat Kohli
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली सीरीज में फ्लॉप
  • भारतीय टीम की घर पर हुई शर्मनाक हार

न्यूजीलैंड ने तीनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को क्लीन स्वीप कर दिया है. अजाज पटेल के छह विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को मुंबई में तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रन से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है कि भारत घरेलू मैदान पर तीन मैचों की सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी है. टीम इंडिया को इस हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में भी नुकसान हुआ है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की ऐसी शर्मनाक हार कैसे हुई, आइए इस बारे में जानते हैं.

ओपनिंग साझेदारी नहीं हुई
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम लगातार विकेट खोती रही. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ओपनिंग जोड़ी का साझेदारी ना कर पाना रहा. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी शुरुआत में अच्छा स्कोर नहीं कर पाई. पहली पारी में भारत ने महज 84 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे जबकि दूसरी पारी में तो 29 रन के स्कोर पर आधी टीम वापस लौट चुकी थी.

ऐसा नहीं है कि सिर्फ इस मैच में ओपनिंग पाटर्नरशिप नहीं हुई. तीन मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारत को अच्छी पार्टनरशिप देने में नाकामयाब रहे. रोहित शर्मा के लिए तो ये टेस्ट सीरीज काफी खराब साबित हुई है. रोहित शर्मा का बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा है. 

बल्लेबाजी रही फ्लॉप
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी बड़ा खिलाड़ी नहीं चला. इंटरनेशनल क्रिकेट में ताबड़तोड़ अपना बल्ला चलाने वाले विराट कोहली ने इस सीरीज के तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में केवल 93 रन बनाए. विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी कमजोर हो गई.

रोहित सिर्फ तीसरे टेस्ट मैच में ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज में बेअसर रहे. टीम के कप्तान रोहित शर्मा केवल 91 रन ही बना पाए. यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान भी अपनी 6-6 पारियों में एक बार ही 50 रन बना पाए. वहीं इसके उलट न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा रन बनाए. इस कारण भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा.

गेंदबाज भी फ्लॉप रहे
सीरीज के ओपनिंग मैच में भारतीय बल्लेबाजी कीवियों की बाउंस और स्विंग के सामने बिखर गई. वहीं न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल स्टार गेंदबाज बन गए क्योंकि उन्होंने कुल 11 विकेट (5 और 6) झटके. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी तीन विकेट लिए. इससे पहले, रवींद्र जड़ेजा ने भारत के लिए अपने 10 विकेट पूरे किए. 

अश्विन भी फ्लॉप रहे
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे. रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए. अश्विन ने तीन मैचों में 41.22 की औसत से 9 विकेट लिए. मुंबई टेस्ट की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के हाथ कोई भी विकेट नहीं लगा. मुंबई टेस्ट में तीन विकेट लेने के बावजूद अश्विन असफल रहे. इसके कारण भारत को 3-0 से सीरीज़ हार का सामना करना पड़ा.

तीसरे टेस्ट में आउट हुए ऋषभ पंत?
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत अच्छी बैटिंग कर रहे थे. तभी अजाज पटेल की एक गेंद उनके पैड से टकराकर सीधे कीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों में चली गई. कीवी टीम ने रिव्यू किया. रीप्ले में पंत का बल्ला और गेंद एक ही समय में टकराते हुए दिखे लेकिन कोई हॉट स्पॉट मौजूद नहीं होने के कारण पंत को आउट दे दिया गया. ऋषभ पंत पवेलियन लौट गए.

Read more!

RECOMMENDED