IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड को हमें हर हाल में हराना होगा... मुंबई में Team India का है गजब का रिकॉर्ड्स... बल्लेबाज चले तो जीत पक्की... जानिए कैसे 

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाना है. दो मैचों को हार सीरीज टीम इंडिया पहले ही गंवा चुकी है. अब कहीं सूपड़ा साफ न हो जाए, इससे बचना है. WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना जरूरी है.

Indian Team (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:22 AM IST
  • पिछले 11 सालों से भारतीय टीम मुंबई में नहीं हारी है कोई भी टेस्ट मैच  
  • वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा मुकाबला 

India vs New Zealand: टीम इंडिया (Team India) तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में से दो मुकाबले न्यूजीलैंड (New Zealand) से हार चुकी है. इस तरह से भारतीय टीम सीरीज से पहले ही हाथ धो चुकी है. अब तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई (Mumbai) के ऐतिहासिक वानखेडे स्टेडियम (Wankhede Stadium) में 1 नवंबर 2024 से खेला जाना है.

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) संग टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे. जी हां, सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल खेलने के लिए इस मैच को जीतना भारत के लिए बहुत जरूरी है. मुंबई में टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स को देखते हुए माना जा रहा है कि यहां भारत को ही जीत मिलेगी.

कब और कहां देख सकते हैं मैच 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 नवंबर के बीच खेला जाएगा. वानखेडे स्टेडियम में यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस किया जाएगा. इस टेस्ट मैच का लाइव टेलिकास्ट स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर अलग-अलग भाषा में किया जाएगा. इसकी लाइव को स्ट्रीमिंग फ्री में जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.

मुंबई में इतने सालों से नहीं हारी है टीम इंडिया 
टीम इंडिया मुंबई में करीब 11 सालों से टेस्ट मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया को यहां अंतिम बार साल 2012 में मिली थी. उस समय इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था. अब बात न्यूजीलैंड की करें तो वानखेडे स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच भारत ने कीवी टीम से ही खेला था. साल 2021 में खेले गए उस टेस्ट मैच को भारत ने 372 रनों से जीता था.

पहली पारी में भारत ने 325 रन और दूसरी पारी में 7 विकेट पर 276 रन बनाए थे. उधर, न्यूजीलैंड पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में 167 रन पर आउट हो गया था. रवीचंद्रन अश्विन ने मैच में 8/42 का प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड के अजाज पटेल ने पहली पारी में 10/119 और दूसरी पारी में 4/104 विकेट लिए थे. उस मैच के बाद अब इस मैदान पर न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड्स काफी अच्छा है. यहां पर साल 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ था.

उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 36 रनों से हराया था. साल 2013 में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच भी भारत को जीत मिली थी. इसका मतलब है कि पिछले करीब 11 सालों से भारतीय टीम वानखेडे में कोई भी टेस्ट नहीं हारी है. आपको मालूम हो कि इस मैदान में साल 1975 के बाद से भारत ने 26 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को 12 मैचों में जीत मिली है. 7 मुकाबलों में हार और 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. उधर, न्यूजीलैंड टीम ने इस मैदान पर तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से एक में उसे जीत और दो में हार मिली है.

इतने साल पहले हुआ था घर में सूपड़ा साफ 
टीम इंडिया का घर में सूपड़ा साफ आज से लगभग 24 साल पहले हुए था. उस समय टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे. हंसी क्रोनिए की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी. दोनों मैचों में भारत को हार मिली थी.

वानखेड़े स्टेडियम में भारत को चार विकेट से और दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला गया था, उसमें  71 रनों हार मिली थी. अब एक बार फिर घर में  सूपड़ा साफ होने की नौबत आ गई है. टीम इंडिया की विदेश में सूपड़ा साफ होने की बात करें तो साल 2020 में न्यूजीलैंड ने ऐसा किया था. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.

रोहित-विराट का बल्ला बोला तो जीत पक्की
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली इस मौजूदा सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों की प्रदर्शन की बात करें तो पिछले दो मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने तो अच्छी बॉलिंग की है लेकिन टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज अपनी ख्याती के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में सीनियर खिलाड़ियों खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी और लंबी पारी की उम्मीद है. 

यदि इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला बोला तो भारत को जीत से कोई नहीं रोक सकता है. रोहित शर्मा का जहां यह होम ग्राउंड है तो वहीं किंग कोहली भी यहां खूब रन बना चुके हैं. सुनील गावस्कर ने वानखेड़े में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं. उन्होंने 11 मैचों की 20 पारियों में 1122 रन बनाए हैं. मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली ने 8 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए हैं. इस तरह से वह दूसरे नंबर पर है. अश्विन और अनिल कुंबले ने संयुक्त रूप से इस मैदान पर 38-38 विकेट लिए हैं. कपिल देव 28 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

वानखेड़े में बल्लेबाजों की होगी चांदी या गेंदबाज बरपाएंगे कहर
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं. यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जो अच्छी उछाल देती है. बल्लेबाज शुरू में छक्के और चौकों की बरसात कर देते हैं. गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. यहां टॉस की अहम भूमिका होती है. टॉस जीतने वाले अधिकतर कप्तान पहले गेंदबाजी चुनते हैं. सोमवार को बीसीसीआई के मुख्य पिच क्यूरेटर अशिश भौमिक नवानखेड़े क्यूरेटर रमेश मामुंकर के साथ मिलकर पिच की समीक्षा की. अभी पिच पर थोड़ी सी घास है. उम्मीद है कि यह पहले दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहेगी, लेकिन दूसरे दिन से स्पिनरों को मदद मिलेगी.

टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी WTC के फाइनल में
न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैच हारने के बाद भी टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. भारतीय टीम के अब तक 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ से 98 अंक हैं. हालांकि WTC के फाइनल में पहुंचने के लेकर थोड़ा मामला फंस गया है. यदि फाइनल में पहुंचने की समीकरण की बात करें तो भारत को न्यूजीलैंड से आखिरी टेस्ट मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से खेली जाने वाली पांच मैचों की सीरीज में तीन मैच जीतना आवश्यक होगा. इसका मतलब है कि भारत को कुल छह मैचों में से 4 में जीत दर्ज करने ही होंगे. 

ऐसा करने पर भारत के 64.04% अंक हो जाएंगे. यदि टीम इंडिया न्यूजीलैंड से मुंबई में टेस्ट हार जाती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया में चार जीत और एक ड्रॉ की आवश्कयता होगी. यदि भारत अपने बाकी छह में से तीन ही मैच जीत पाता है और तीन में उसे हार मिलती है तो उसका अंक प्रतिशत 58.77 होगा, जो क्वालिफिकिशेन की पूरी गारंटी नहीं देगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ और न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत भारत से ज्यादा हो सकता है. प्वाइंट टेबल में अभी भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. इस टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED