भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. कानपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाकर पारी संभाल ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन भारत का स्कोर 4 विकेट पर 258 रन रहा. श्रेयस ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाया है और 75 रन बनाकर नाबाद हैं. रवींद्र जडेजा श्रेयस अय्यर का बखूबी साथ दे रहे हैं और 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है. काइली जेमिसन ने शुभमन का विकेट लिया. न्यूजीलैंड की ओर से काइली जेमिसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. टिम साउथी को भी एक विकेट मिला. कीवी टीम के स्पिनर्स फीके रहे. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. विराट कोहली के न होने के कारण टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं. बता दें, विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे.
टीम इंडिया और टीम न्यूजीलैंड के प्लेयर्स
टीम इंडिया के प्लेयर्स की बात करें, तो इसमें मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव को शामिल किया गया है.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम में विल यंग, टॉम लॉथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, टिम साउदी, रचिन रवींद्र (डेब्यू), विल सॉमरविल, एजाज़ पटेल को लिया गया है.
इससे पहले जून में हुआ था आमना-सामना
आपको बता दें, इन दोनों के बीच इससे पहले जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल हुआ था. उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था. दोनों के बीच हो रही ये टेस्ट सीरीज अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी जरूरी है. पांचवां टेस्ट अगले साल खेला जाना है.
ये भी पढ़ें