चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. भारत ने टूर्नामेंट की शुरूआत जीत के साथ की है. भारत ने अपने मैच में बांग्लादेश को हराया. इस जीत में मोहम्मद शमी और शुभमन गिल ने बड़ी भूमिका निभाई.
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. भारत के मैच छोड़कर पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में हो रहा है. 29 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है. पाकिस्तान अपना पहला मैच हार गया है.
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को है. दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच है. भारत और पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी है? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
करो या मरो
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को ये मैच किसी भी हालत में जीतना होगा. पाकिस्तान के स्टार ओपनर फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इमाम उल हक को लाया गया है. पाकिस्तान अगर भारत से हार जाता है तो सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.
रिकॉर्ड्स में कौन आगे?
भारत और पाकिस्तान कई सालों से आईसीसी टूर्नामेंट में टकराते हैं. पहले दोनों देशों के बीच खूब वनडे मैच हुआ करते थे. दोनों देशों के बीच अब तक 135 वनडे मैच हुए हैं. इसमें से पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत मिली है. वहीं इंडिया ने 57 मैच जीते हैं.
वनडे में पाकिस्तान का ओवरऑल रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन हालिया सालों में पाकिस्तान भारत से लगातार हारती रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने आखिरी बार इंडिया को वनडे में हराया था. दोनों देशों के बीच पिछले 5 वनडे मैचों में भारत को सभी में जीत मिली है. ऐसे में भारत का रिकॉर्ड भी अच्छा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी इकलौता आईसीसी इवेंट है जिसमें पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से अच्छा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मुकाबले हुए हैं. इसमें से 3 बार पाकिस्तान जीती है. वहीं दो मैचों में इंडिया को जीत मिली है.
2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. 2004 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराया. वहीं इंडिया ने 2013 में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया. 2017 में इंडिया ने पहले पाकिस्तान को हराया. फिर फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता.
इन खिलाड़ियों पर नजर
भारत और पाकिस्तान के मैच सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. भारत और पाकिस्तान के इस मैच में कुछ खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी. भारत के इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल रहेंगे. रोहित शर्मा अपने बड़े हिट्स के लिए जाने जाते हैं. रोहित ने 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अकेले दम पर हरा दिया था.
विराट कोहली हाई प्रेशर मैच में बड़े बनकर आते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. विराट कोहली के पास पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने की महारथ हासिल है. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में है. शुभमन गिल लगातार दो वनडे में शतक लगा चुके हैं.
पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम पर सबकी नजर रहेगी. फखर जमान के न होने से बाबर आजम काफी प्रेशर में भी हैं. बाबर आजम ने काफी समय से बड़ा स्कोर नहीं बनाया है. बॉलिंग में शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ पर फिर से बॉलिंग की कमान संभालेंगे. पाकिस्तान की जीत इन पर निर्भर रहेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और कुलदीप यादव
पाकिस्तान: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद