IND VS SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका ने आठ विकेट पर भारत को 107 रनों का लक्ष्य दिया था.

India Vs South Africa
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST
  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया
  • दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए.

केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया है. भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए. जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद में बनाए 50 रन

दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में भारत के खिलाफ टी20 आई में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया. वहीं, अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए. भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली के बल्ले से 9 बॉल पर सिर्फ 3 रन निकले. रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार 33 गेंदों में 50 रन और केएल राहुल 56 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे. इसी के साथ मैच में 50 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव टी20I क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए.

IND vs SA की टीमें इस प्रकार है
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, तेम्बा बावुमा, राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, केशव महाराज.

अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका आठ मैच जीतने में सफल रही है. भारत की धरती पर दोनों टीमें 11 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से पांच मैच साउथ अफीका टीम जीती है जबकि तीन में ही भारत ने जीत दर्ज की है. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला जबकि दो मैच बारिश की वजह से ड्रा  हो गए.

 

Read more!

RECOMMENDED