T20 World Cup 2024: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कहां होगा फाइनल, बैटिंग होगी आसान या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानें कैसा है Team India का रिकॉर्ड

India vs South Africa T20 World Cup Final: टी-20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाना है. इस मैदान में अभी तक कुल 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें 19 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है.

Team India (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:44 AM IST
  • भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप पर जमाया था कब्जा 
  • अब एक बार फिर रोहित सेना के पास इतिहास दोहराने का मौका 

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) का शानदार सफर जारी है. इस टूर्नामेंट में भारत ने सभी मुकाबले जीते हैं. अब बस कप से एक कदम दूर भारतीय टीम है.

सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से है. यह मैच 29 जून 2024 को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा. भारत में इसका लाइव प्रसारण रात 8 बजे से होगा. इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम इतिहास दोहरा देगी. इससे पहले भारत ने 2007 में इस कप पर कब्जा जमाया था. 

ब्रिजटाउन में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड 
1. भारतीय टीम ने ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान में अब तक तीन मैच खेले हैं. भारत ने ये सभी मैच टी-20 विश्व कप 2010 में खेले थे. 
2. पहला मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 7 मई 2010 को खेला था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 49 रन से हराया था. 
3. दूसरा मैच भारत ने  9 मई 2010 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.इसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 
4. तीसरा मैच भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. इसमें भारत ने बाजी मारी थी. 

इस टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा है भारत और साउथ अफ्रीका का सफर 
टी-20 विश्व कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका में से कोई भी टीम एक भी मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज में पाकिस्तान के साथ यूएसए और आयरलैंड जैसी टीमों को रौंदा. कनाडा के खिलाफ मैच बारिश के रद्द घोषित कर दिया गया. टीम इंडिया का सुपर-8 में भी सफर शानदार रहा. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. उधर, साउथ अफ्रीका की बात करें तो इस टीम ने लीग स्टेज में श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई. साउथ अफ्रीका सुपर-8 में यूएस, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहा. इसके बाद सेमीफाइनल में उसने अफगानिस्तान को हराया. टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि दो लगातार मैच जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. 

पिच रिपोर्ट
ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है. यानी इस पिच पर गेंदबाज के साथ ही बल्लेबाज को भी मदद मिलती है. इस टी-20 वर्ल्ड कप में यहां अभी तकआठ मुकाबले खेले गए हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है, वहीं मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है.

इस मैदान पर रन चेज करना आसान नहीं होता है. मैच के दौरान टॉस अपनी अहम भूमिका निभाएगा. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है. फाइनल मुकाबले में पहले खेलने वाली टीम ने 175 से ज्यादा का स्कोर बनाया तो यह विनिंग टोटल हो सकता है.

कुल इतने मैच खेले जा चुके हैं इस मैदान पर
ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान में अभी तक कुल 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें 19 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 11 बार जीत मिल चुकी है. दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. यहां 172 रन हाईएस्ट रन चेज रहा है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 224 रन रहा है. सबसे छोटा स्कोर 80 रन रहा है. 

मैच के दिन बारिश हुई तो क्या होगा
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मैच के दिन बारिश के चलते मुकाबला नहीं हुआ तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में यदि 29 जून को बारिश के कारण मैच नहीं हो सका तो 30 जून को मुकाबला रिजर्व डे में खेला जाएगा. यदि रिजर्व डे के दिन भी बारिश के कारण मैच नहीं हो सका तो दोनों टीमों को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का संयुक्त विनर घोषित कर दिया जाएगा.

टी-20 वर्ल्ड कप भारत-साउथ अफ्रीका में इतनी बार हो चुकी है टक्कर 
टी-20 वर्ल्ड कप 2007: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इससे पहले छह बार टक्कर हो चुकी है. पहली बार दोनों टीमों में भिड़ंत टी-20 विश्व कप 2007 में हुई थी. टीम इंडिया ने उस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका की टीम 116 रन ही बना सकी थी. इस तरह से भारत ने यह मुकाबला 37 रनों से जीत लिया था. 

टी-20 विश्व कप 2009: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरी बार टक्कर टी-20 विश्व कप 2009 में हुई थी. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे. भारतीय टीम इस छोटे से लक्ष्य को भी पा नहीं सकी थी. टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी थी.

टी-20 विश्व कप 2010: तीसरी बार भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर टी-20 विश्व कप 2010 में हुई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी थी. भारत यह मैच 14 रनों से जीत गया था. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2012: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका में चौथी बार भिड़ंत टी-20 विश्व कप 2012 में हुई थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 151 रन पर ऑल आउट हो गई थी. 

टी-20 विश्व कप 2014: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका में पांचवीं बार भिड़ंत टी-20 विश्व कप 2014 में हुई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे.  इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 176 रन बना लिए थे. इस तरह से भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया था. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरी बार आमना-सामना हुआ था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने 5 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया था. 

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे , हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका की टीम: एडन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्किया तबरैज शम्सी.

 

Read more!

RECOMMENDED