IND vs SA World Cup 2023 : रवींद्र जडेजा के सामने साउथ अफ्रीका ढेर, टीम इंडिया ने 243 रनों से हराया, बर्थडे पर कोहली का 49वां शतक

Virat Kohli 35th Birthday: वर्ल्ड कप 2023 का 37वें मैच भारत और साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49वां शतक लगाया. भारतीय टीम की विश्व कप में लगातार 8वीं जीत है.

Kolkata: Indian batter Virat Kohli plays a shot during the ICC Men's Cricket World Cup 2023 match between India and South Africa, at Eden Gardens in Kolkata, Sunday, Nov. 5, 2023.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST
  • 35वें जन्मदिन पर विराट कोहली का शतक
  • विश्व कप 2023 में टीम इंडिया लगातार 8वीं जीत

INDIA vs SOUTH AFRICA: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया ने लगातार 8वीं जीत दर्ज की है. आज ( 5 नवंबर )  को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका 243 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 327 रनों का टारगेट दिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 83 रनों पर ही ढेर हो गई. आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे विराट कोहली (King Kohli birthday) ने वनडे क्रिकेट में अपना 49वां शतक पूरा कर लिया है. इस शतक के साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया

327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही. दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड करके टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही. अफ्रीकाई टीम को कोई भी खिलाड़ी टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सकता. भारत की तरह से रविंद्र जडेजा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया. साथ ही मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

वनडे में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी बने कोहली 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. पहला विकेट गिरने से पहले टीम इंडिया को 5.4 ओवर में 62 रन था. कप्तान के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए विश्व कप में 5वां शतक लगाने के साथ ही 1500 रन भी पूरे कर लिए है. 49 शतकों तक पहुंचने के लिए सचिन तेंदुलकर ने 452 पारियों का सहारा लिया था, वहीं विराट कोहली ने 277 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल कर लिया. इसके साथ ही कोहली वनडे क्रिकेट में जन्मदिन पर शतक बनाने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली ने विश्व कप में 1500 रन किए पूरे

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली,  जिसमें 10 चौके शामिल है. इससे पहले भारत की तरह से विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर ने भी जन्मदिन पर शतक लगाने का कारनामा किया है. कांबली ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी, वहीं सचिन तेंदुलकर ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रन बनाए थे.

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 327 रनों का लक्ष्य

विराट कोहली के शानदार शतक के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 77 रनों की सराहनीय पारी खेली. इस पारी में अय्यर ने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाएं. साथ ही रोहित शर्मा ने 40, रवींद्र जडेजा ने 29 और सूर्यकुमार यादव ने 22 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की तरह से मार्को जेंसन सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने 9.4 ओवर में 94 रन खर्च किए.

वर्ल्ड कप में पांच बार हो चुकी है टक्कर

एकदिवसीय वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 5 मैचों में आमने-सामने हुई हैं. साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 मैचों में हराया है, तो वहीं इंडिया ने 2 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी है. साल 1992, 1999 और 2011 में साउथ अफ्रीका टीम विजयी रही थी. साल 2015 विश्व कप में भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया था. इसके बाद 2019 विश्व कप में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी.

 

Read more!

RECOMMENDED