India vs Sri Lanka Asia Cup Final: Siraj ने टीम इंडिया को बनाया एशिया कप का चैंपियन, 8वीं बार जीता खिताब, मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

india vs sri lanka Final: एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर 8वीं बार एशिया कप जीत लिया है. इससे पहले टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम के 6 विकेट झटके. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए.

टीम इंडिया ने 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब ( Photo: BCCI)
हैमेन्द्र सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • टीम इंडिया ने 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब
  • सिराज ने श्रीलंका के 6 खिलाड़ियों को बनाया शिकार

India vs Sri Lanka Final Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. 51 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल ने ही मैच को 6.1 ओवर में ही खत्म कर दिया. इससे पहले टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए. 

गलत साबित हुआ दासून शनाका का फैसला

श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. बुमराह ने श्रीलंका के कुशल परेरा पहले ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ही ओवर में श्रीलंका के 4 खिलाड़ी ( पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा) को अपना शिकार बनाया. इसके बाद श्रीलंका की टीम उभर नहीं सकी.

श्रीलंकाई टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

एशिया कप के फाइनल में 50 रनों पर ऑल आउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया. श्रीलंका टीम अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार सबसे कम स्कोर पर सिमट गई. इससे पहले 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका टीम ने 43 रन बनाएं थे.

संघर्ष भरा रहा है मोहम्मद सिराज का जीवन

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जीवन शुरू से आसान नहीं रहा है. टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पिता ऑट्रो चलाते थे और उनकी मां दूसरों के घरों में काम करती थी. सिराज ने 15 नवंबर 2015 को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.

फाइनल में भारत-श्रीलंका की प्लेइंग-11

भारत की Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की Playing XI: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/उपकप्तान), सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), चैरिथ असलांका, दुशान हेमंथा, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज, मथीशा पथिराना, प्रमोद मदुशन

 

Read more!

RECOMMENDED