SL vs IND Series: Team India टी-20 और वनडे में Sri Lanka से भिड़ने को तैयार, Rohit-Virat और Surya बनाएंगे रिकॉर्ड, श्रीलंका ने टीम में किया बदलाव 

India vs Sri Lanka T20 Records: भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 29 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें भारतीय टीम 19 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है. श्रीलंका की टीम महज 9 मैच जीत सकी है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. इस तरह से भारत का पलड़ा श्रीलंका पर भारी है.

Virat Kohli, Rohit Sharma and Suryakumar Yadav (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • 27 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज
  • 2 अगस्त से खेला जाएगा वनडे मुकाबला 

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2024 और जिम्बाब्वे सीरीज फतह करने के बाद श्रीलंका से भिड़ने के लिए तैयार हैं. टी-20 में टीम इंडिया की अगुवाई जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे, वहीं वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ही जिम्मे हैं. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T20I series) की शुरुआत 27 जुलाई 2024 से होगी. 

इसके बाद 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका सीरीज के साथ अपनी नई पारी का आगाज करेंगे. इस सीरीज में सूर्या, रोहित के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इतिहास रचने का मौका है.

सूर्यकुमार तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड 
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी-20 मैचों में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड श्रीलंकाई खिलाड़ी दासुन शनाका के नाम है. उन्होंने भारत के खिलाफ 22 टी-20 मुकाबलों में 430 रन बना चुके हैं. वह 27 जुलाई से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में भी टीम के साथ हैं. भारतीय टीम से श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक रन रोहित शर्मा के नाम है. 

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में 411 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने विश्व कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. सूर्या श्रीलंका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों में 254 रन बना चुके हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 112 रन बना चुके हैं. सूर्या इस समय फॉर्म में हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि रोहित का तो रिकॉर्ड वह तोड़ सकते हैं. 

टी-20 में भारत का सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 29 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें भारतीय टीम 19 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है. श्रीलंका की टीम महज 9 मैच जीत सकी है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. भारत ने श्रीलंका में कुल 8 मैच खेले हैं. इसमें भारत को पांच में जबकि श्रीलंका को तीन मैचों में जीत मिली है.

भारतीय वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच कुल 17 मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. श्रीलंका को सिर्फ तीन मुकाबलों में विजय मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में सर्वाधिक स्कोर 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में पांच विकेट पर 260 रन बनाया था. श्रीलंका के खिलाफ भारत का न्यूनतम स्कोर 81 रन है. इसे भारत ने 29 जुलाई 2021 को बनाया था. उधर, श्रीलंका का भारत के खिलाफ टी-20 में सर्वाधिक स्कोर 215 रन है. न्यूनतम स्कोर 82 रन है. 

टी-20 के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया था
श्रीलंका और भारत के बीच पहला टी-20 मैच 10 फरवरी 2009 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 171 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने इस टारगेट को चार गेंद शेष रहते ही जीत लिया था. इस मैच में जीत के हीरो पठान ब्रदर्स थे.यूसुफ पठान ने जहां 10 गेंदों में 22 रन तो इरफान पठान ने 16 गेंदों में 33 रन बनाए थे. यूसुफ ने दो विकेट तो  इरफान ने एक विकेट अपने नाम किया था. 

विराट कोहली के नाम जुड़ सकती है यह उपलब्धि
विराट कोहली श्रीलंका सीरीज के दौरान एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. विराट ने साल 2008 में डेब्यू किया था. वह अब तक भारत के लिए कुल 530 मैच खेल चुके हैं. इनमें टेस्ट, वनडे-टी20 तीनों फॉर्मेट के मैच शामिल हैं. कोहली ने इन मैचों में 26,884 रन बनाए हैं. अब कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 116 रन बनाते 27 हजार रन पूरे कर लेंगे. 

इसके बाद कोहली के आगे सिर्फ तीन दिग्गज सचिन तेंदुलकर (34357 रन), कुमार संगकारा (28016 रन) और रिकी पोंटिंग (27483 रन) रह जाएंगे. एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें तो विराट के अलावा एक भी ऐसा बैटर नहीं है, जिसने 20,000 रन भी बनाए हों. एक्टिव क्रिकेटर्स में विराट के बाद जो रूट (19,355 रन) दूसरे और रोहित शर्मा 19,077 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 19,077 रन बनाए हैं. 

रोहित शर्मा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड 
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले के बाद भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. यदि मैच के दौरान हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला चला तो वह एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे. रोहित 6 चौके लगाते ही एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. वह वनडे फॉर्मेट में 1000 चौके लगाने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल रोहित के पास वनडे फॉर्मेट में 994 चौके हैं.

चमीरा की जगह श्रीलंका ने इस खिलाड़ी को किया शामिल
श्रीलंका की टी-20 टीम की कमान चरिथ असलंका संभाल रहे हैं. श्रीलंका ने चोटिल दुष्मंथा चमीरा की जगह तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया है.चमीरा ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण से पीड़ित होने के कारण भारत के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

श्रीलंका के खिलाफ इस प्रकार है भारतीय टीम
टी-20 टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

वनडे टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

श्रीलंका स्क्वॉड: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो.

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
1. 27 जुलाई: पहला टी-20, पल्लेकेल
2. 28 जुलाईः दूसरा टी-20, पल्लेकेल
3. 30 जुलाई: तीसरा टी-20, पल्लेकेल

वनडे सीरीज
1. 2 अगस्तः पहला वनडे, कोलंबो
2. 4 अगस्तः दूसरा वनडे, कोलंबो
3. 7 अगस्तः तीसरा वनडे, कोलंबो

 

Read more!

RECOMMENDED