IND vs WI: Team India ने West Indies को सीरीज में 3-0 से दी मात, कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

india vs west indies: भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी है. 39 साल में पहली बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की धरती पर क्लीन स्वीप किया है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

वेस्टइंडीज की धरती पर क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया का जश्न (Twitter/BCCI)
शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST
  • टीम इंडिया का सीरीज पर 3-0 से कब्जा
  • 39 साल में पहली बार वेस्टइंडीज की धरती पर क्लीन स्वीप

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को सीरीज के आखिरी मैच में 119 रनों से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बना डाले. वनडे इंटरनेशनल मैच के इतिहास में अब तक भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर क्लीन स्वीप नहीं किया था. लेकिन इस बार शिखर धवन की सेना ने ये कमाल कर दिखाया. 39 साल में पहली बार वेस्टइंडीज की धरती पर सूपड़ा साफ किया है.

भारत ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप-
सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया 137 रन ही बना सकी. भारत ने इस मैच को 119 रनों से जीत लिया. मैच में हार-जीत का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के तहत हुआ. इसके तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रन का टारगेट मिला. लेकिन पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई. ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने 42-42 रन बनाए. जबकि भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए. जबकि सिराज और शार्दुल ने दो-दो विकेट झटके. भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 98 रन की पारी खेली और धवन ने 58 रन बनाए. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.

वेस्टइंडीज की धरती पर पहली बार क्लीन स्वीप-
भारत ने साल 1983 में पहली बार वेस्टइंडीज की धरती पर द्विपक्षीय वनडे मैच खेलना शुरू किया था. उसके बाद से अब तक कभी भी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की धरती पर क्लीन स्वीप नहीं किया था. 39 साल के इतिहास में पहली बार शिखर धवन की सेना ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया है. तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की है.

भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा-
वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के साथ ही टीम इंडिया ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने किसी टीम के खिलाफ लगातार 12 वीं बार द्विपक्षीय सीरीज जीती है. भारतीय टीम ने साल 2007 से अब तक लगातार 12वीं बार वेस्टइंडीज को द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 बार द्विपक्षीय सीरीज में हराया था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो गया है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED