वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज 3-0 से जीतने के बाद भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी वेस्ट इंडीज का सूपड़ा साफ़ कर दिया है. रविवार को हुए आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को 17 रन से हरा दिया है. यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि इस जीत के साथ टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में भी नंबर वन बन गई है. टॉस हारने पर भारत को बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 184 रन बनाए.
भारत ने आखिर के पांच ओवरों में बनाए 86 रन
बल्लेबाजी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली जबकि वेंकटेश अय्यर 19 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे. पांचवें विकेट के लिए दोनों के बीच 37 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी हुई. 14 ओवर बाद भारत का स्कोर 93 रन पर चार विकेट था. इसके बाद आखिर के पांच ओवरों में भारत ने 86 रन बनाए. वहीं 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 167 रन ही बना पाई. वहीं विंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 61 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 21 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली.
सूर्य कुमार यादव बनें मैन ऑफ द मैच
बॉलिंग की बात करें तो भारत की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं दीपक चाहर ने दो विकेट लिए. हालांकि, इसके बाद उन्हें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा. शार्दुल को भी दो विकेट मिले. वहीं, वेंकटेश अय्यर ने पोलार्ड और होल्डर जैसे दो अच्छे बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा. सूर्य कुमार यादव को उनकी 65 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.