रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. पहला टी-20 मुकाबला 6 जुलाई 2024 को खेला जाएगा.
सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे. टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी मैच खेलने के लिए जिम्बाब्वे पहुंच चुके हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग को पहली बार टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला है. जिम्बाब्वे की कप्तानी सिकंदर रजा कर रहे हैं.
भारत Vs जिम्बाब्वे मैच का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
1. पहला टी-20: 6 जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, समय शाम 4:30 बजे से
2. दूसरा टी-20: 7 जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, समय शाम 4:30 बजे से
3. तीसरा टी-20: 10 जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, समय शाम 9:30 बजे से
4. चौथा टी-20: 13 जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, समय शाम 4:30 बजे से
5. पांचवां टी-20: 14 जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, समय शाम 4:30 बजे से
कहां देख सकते हैं लाइव मैच
आप भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले मैच को लाइव सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे. इसके ऐप यानी सोनी लिव पर आप लाइव मुकाबले अपने मोबाइल पर देख सकेंगे. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना होगा. यदि ये ऐप पहले से है तो कोई बात नहीं है.
अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर Sony LIV पर मैच देखने के लिए आपको इस ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. हालांकि, Airtel और Vi के कई रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री में इस OTT का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. Jio के नए 175 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ Sony LIV का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है.
कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
1. भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 में कुल 8 मैच खेले जा चुके हैं.
2. 8 मैचों में से भारत ने 6 जीते हैं जबकि दो मुकाबलों में जिम्बाब्वे को जीत मिली है.
3. भारत और जिम्बाब्वे के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं.
4. इसमें भारत को 54 बार विजय मिली है. 10 बार जिम्बाब्वे टीम जीती है. 2 मैच टाई रहे हैं.
5. दोनों देशों के बीच कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं.
6. इसमें 7 बार भारत का जीत मिली है जबकि 2 मुकाबलों में जिम्बाब्वे को जीत मिली है. दो मैच ड्रॉ रहे हैं.
दोनों टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर.
जिम्बाब्वे टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनाथन, चतारा तेंडाई, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, मदांडे क्लाइव, माधेवेर वेस्ली, मारुमनी तादिवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजारबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायोन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड , लायन मिल्टन.