Asia Cup 2025: India में खेला जाएगा एशिया कप 2025, किस फॉर्मेट में होगा मैच और कितनी टीमें लेंगी भाग, 2027 में Bangladesh करेगा मेजबानी

Asia Cup 2025 in India: भारत का एशिया कप में दबदबा रहा है. टीम इंडिया अपने नाम एशिया कप का खिताब कुल आठ बार कर चुकी है. एशिया कप 2023 का विजेता भी भारत ही है. टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. 

Team India (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • एशिया कप में कुल छह टीमें लेंगी हिस्सा 
  • आठ बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है भारत 

एशिया कप को लेकर भारत के लिए अच्छी खबर है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 2025 में खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी मिल गई है. ऐसा 35 सालों के बाद हुआ है. इससे पहले भारत की मेजबानी में एशिया कप 1990-91 में खेला गया था. जिसमें भारत चैंपियन बना था.

टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा मैच 
एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके बाद एशिया कप 2027 की मेजबानी बांग्लादेश करेगा. यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसकी जानकारी एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने दी. एशिया कप में छह टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें पांच टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और आफगानिस्तान होंगी. छठी टीम क्वालिफाइंग राउंड से तय होगी. कुल 13 मैच खेले जाएंगे. 

एशिया कप 2023 खेला गया था वनडे फॉर्मेट में 
पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन किया गया था. बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाक भेजने से मना कर दिया था. इस कारण पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट का आयोजन करना पड़ा था. भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे.

इसके अलावा फाइनल भी वहीं आयोजित हुआ था. एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने 51 रनों का आसान लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकासन के लक्ष्य हासिल कर लिया था.

भारत का रहा है दबदबा 
भारत का पुरुष एशिया कप में दबदबा रहा है. टीम इंडिया एशिया कप का खिताब कुल आठ बार अपने नाम कर चुकी है. भारत एशिया कप का विजेता साल 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में रह चुका है. भारत के बाद श्रीलंका का नंबर आता है. श्रीलंका इस ट्रॉफी को छह बार साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022) अपने नाम कर चुका है.  पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो बार (2000 और 2012) में एशिया कप का खिताब जीत पाई है. 

2026 में खेला जाएगा महिला टी-20 एशिया कप
महिला टी-20 एशिया कप 2026 में खेला जाएगा. हालांकि ये टूर्नामेंट कहां होगा और इसकी मेजबानी कौन करेगा इस संबंध में जानकारी नहीं है. इसमें कुल 15 मैच होंगे. महिला टी-20 एशिया कप 2024 का आयोजन अभी हाल ही में हुआ था. इसमें श्रीलंका ने भारतीय टीम को हराकर पहली बार खिताब जीता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED