Champions Trophy 2025 In Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Team India नहीं जाएगी पड़ोसी देश PCB ने किया कंफर्म, पाकिस्तान के पास क्या हैं ऑप्शन, जानिए अब आगे क्या होगा?

Champions Trophy 2025 In Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 Pakistan) पाकिस्तान में होना है. 1996 के बाद पाकिस्तान में पहली बार कोई आईसीसी इवेंट हो रहा है. पाकिस्तान पूरा टूर्नामेंट देश में ही कराना चाहता है लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने अपना रूख साफ कर दिया है.

Champions Trophy 2025 (Photo Credit: Getty Images)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में होनी है
  • भारत ने पाकिस्तान जाने से मना किया
  • पीसीबी ने अपनी सरकार से मांगी सलाह

Champions Trophy 2025 In Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 Pakistan) के लिए टीम इंडिया (India Champions Trophy) पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इसको लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी. बीसीसीआई (BCCI) ने इस पर अपना रूख साफ कर दिया है. भारतीय टीम (India Pakistan) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.

बीसीसीआई ने अपने इस फैसले के बारे में आईसीसी (ICC) को बता दिया है. आईसीसी ने बीसीसीआई के इस फैसले को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तक पहुंचा दिया है. पीसीबी (PCB) बीसीसीआई के इस फैसले को लेकर अपनी सरकार के पास गई है.

सरकार से मांगी सलाह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसको लेकर अपनी सरकार से सलाह मांग रहा है. पीसीबी के प्रवक्ता ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान न आने की कोई वजह नहीं बताई है. हमें बीसीसीआई की तरफ से लिखित में कुछ नहीं मिला है. पीसीबी ने अब ये मुद्दा सरकार के सामने उठाया है.

लाहौर में 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी होना था. इस इवेंट को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी पाकिस्तान के मंत्री भी हैं. पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के बजाय पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में कराना चाहता है. चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में 100 दिन बचे हैं कि लेकिन अभी तक टूर्नामेंट का काउंटडाउन शुरू नहीं हुआ है.

भारत कब गई थी पाकिस्तान?
1996 के बाद पाकिस्तान में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है. टीम इंडिया आखिरी बार पाकिस्तान 2008 में गई थी. उस समय महेन्द्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे. भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी. 

उसके बाद से टीम इंडिया कभी पाकिस्तान नहीं गई है. पाकिस्तान टीम 2012-13 में इंडिया आई थी. हाल ही में भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम इंडिया आई थी. इसके पहले भी पाकिस्तान टीम कई मौको पर भारत आ चकी है.

अब क्या होगा?
बीसीसीआई ने पाकिस्तान आने से मना कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी पर अब पाकिस्तान को फैसला करना है. पाकिस्तान के साथ आईसीसी भी फंसा है. आईसीसी इवेंट में इंडिया-पाकिस्तान का मैच बेहद जरूरी होता है. आईसीसी चाहती है कि दोनों का कम से कम एक मैच जरूर हो.

हाइब्रिड मॉडल
पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल का ऑप्शन सबसे अच्छा माना जा रहा है. 2023 के एशिया कप की तरह भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगा. अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल पाकिस्तान से बाहर होगा. 

बाकी सभी मैच पाकिस्तान में होंगे. इसके लिए दुबई या श्रीलंका में से किसी एक को चुना जा सकता है. भारत अगर पाकिस्तान नहीं आती है तो भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट्स में पड़ोसी देश भी ऐसा कर सकता है. पीसीबी ने इसके संकेत भी दे दिए हैं. भारत में अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है.

इंडिया के बिना
पाकिस्तान अगर हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होता है तब भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इंकार कर सकता है. ऐसे में किसी दूसरी टीम को भारत की जगह मिलेगी. टीम इंडिया के बिना पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगी.

भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी इस ऑप्शन की संभावना कम है. इससे ब्रॉडकास्टर को काफी नुकसान होगा. आईसीसी और पीसीबी ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेगा. अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में 19 फरवरी से 9 मार्च के लिए शेड्यूल हैं. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. 2017 में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. 

Read more!

RECOMMENDED