आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भाग लेने वाली टीम इंडिया (Team India) सहित सभी आठों टीमों का ऐलान हो चुका है. पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी 2025 से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है कि किन-किन टीमों के बीच सेमफाइनल मैच खेला जाएगा और कौन सी टीम फाइनल में जीत दर्ज करेगी. इसके साथ ही गिल ने यह भी बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है.
ये चार टीमें खेल सकती हैं सेमीफाइनल
क्रिस गेल की भविष्यवाणी के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम नहीं पहुंचेगी. इस महान खिलाड़ी ने उम्मीद जताई है कि इस बार सेमीफाइनल मैच भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें खेलेंगी. आपको मालूम हो कि टीम इंडिया साल 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है. क्रिस गेल ने भविष्यवाणी की है एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न सिर्फ भारतीय टीम पहुंचेगी बल्कि विजेता भी बनेगी.
विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड
अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के खेले गए मुकाबले में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 17 मैच खेले हैं और 791 रन बनाए हैं. इसमें उनके तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं.
क्रिस गेल ने बताया कि उनके सबसे अधिक रनों के रिकॉर्ड को विराट कोहली (Virat Kohli) तोड़ सकते हैं. उन्होंने कोहली को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बताया. आपको मालूम हो कि विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 529 रन बनाए हैं. गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 263 रन बनाने होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं की लिस्ट
1998: साउथ अफ्रीका
2000: न्यूजीलैंड
2002: भारत और श्रीलंका
2004: वेस्टइंडीज
2006: ऑस्ट्रेलिया
2009: ऑस्ट्रेलिया
2013: भारत
2017: पाकिस्तान
इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान में टक्कर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल सभी 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ए ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें हैं.
भारत अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगा क्योंकि उसने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान से 23 फरवरी 2025 को टक्कर होगी.
कब, कहां और किसके बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च: रिजर्व डे