टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया. भारतीय टीम ने 4 विकेट से फाइनल जीता. टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. आखिरी बार भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए. भारत ने 48 ओवर में टारगेट चेज कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 48 रन और केएल राहुल ने 34 रन बनाए.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने सभी मैच जीते. बांग्लादेश से लेकर न्यूजीलैंड तक भारत हमेशा विजयी रथ पर रही. कोई भी टीम इंडिया को नहीं हरा पाई. टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे सफर पर नजर डाल लेते हैं.
जीत से आगाज
19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की लेकिन भारत के सभी मैच दुबई में हुए. भारत का पहला मैच बांग्लादेश से हुआ. 20 फरवरी को हुए इस मैच में बांग्लादेश ने 228 रन बनाए. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए.
भारत ने जीत से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज किया. शुभमन गिल ने नॉट आउट 101 रन बनाए. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 41-41 रन बनाए. भारत ने 46 ओवर में 229 रन का टारगेट चेज कर लिया. टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीता.
महामुकाबले में जीत
23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारतीय स्पिनर्स ने सधी हुई बॉलिंग की. पाकिस्तान 241 रन पर ऑल आउट हो गई. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में कोहली का जबर बल्ला चला. कोहली ने 51वां शतक जड़ा. टीम इंडिया ने ये मैच आसानी से 6 विकेट से जीत लिया.
न्यूजीलैंड से जीत
लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत और न्यूजीलैंड पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच गए थे. ग्रुप स्टेज में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. टीम इंडिया ने 249 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी थी लेकिन बाद में इंडियन बॉलिंग में कीवी बल्लेबाज फंस गए. न्यूजीलैंड 205 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया
पहला सेमीफाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैंटिंग करने आई. ऑस्ट्रेलिया 264 रन पर ऑल आउट हो गई. कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. एलेक्स कैरी ने भी 61 रनों की पारी खेली.
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन बनाने थे. इस मैच में विराट कोहली ने टीम को संभाला. रोमांच से भरे मैच में आखिर में टीम इंडिया जीत गई. विराट कोहली ने 84 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 45 रन और केएल राहुल ने 42 रन बनाए.
12 साल बाद चैंपियन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग की और 251 रन बनाए. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए. टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 रन और केएल राहुल ने 34 रन बनाए.