IND Women vs IRE Women: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल का धमाल! भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास... 400 रनों का आंकड़ा किया पार... वनडे में बनाया ये रिकॉर्ड... आयरलैंड का सूपड़ा साफ

IND W vs IRE W: राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने पांच विकेट पर 435 रन बनाए, जो वनडे में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है. इस मैच में स्मृति मंधाना ने सबसे तेज शतक जड़कर हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्मृति ने सिर्फ 70 गेंदों में शतक बनाया. 

Indian Women's Cricket Team (Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • स्मृति मंधाना ने लगाया भारत के लिए महिला वनडे का सबसे तेज शतक
  • 80 गेंदों में 135 रनों की खेली पारी 

Team India Womens Biggest Victory Margins in ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) और आयरलैंड टीम (Ireland Team) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया.

आयरलैंड को 304 रनों से हरा दिया. इस तरह से भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में जहां स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अपने बल्ले से धमाल मचाया, वहीं भारतीय महिला टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिससे वह भारतीय पुरुष टीम से आगे निकल गई. 

भारतीय महिला टीम के साथ जुड़ा ये रिकॉर्ड
राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने पांच विकेट पर 435 रन बनाए, जो वनडे में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है. पिछले सबसे बड़े स्कोर कि यदि बात करें तो महिला टीम ने 370 बनाए थे. भारतीय पुरुष टीम का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 418 रन है, जो उसने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर बनाए थे. अब भारतीय महिला टीम इससे आगे निकल गई  है.

आयरलैंड को 304 रनों से हराने के साथ भारतीय महिला टीम के साथ एक और रिकॉर्ड जुट गया. दरअसल, महीला टीम पहली बार 300 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से वनडे क्रिकेट में जीत दर्ज कर सकी है. इससे पहले भारतीय टीम के नाम 249 रन के अंतर से जीत का रिकॉर्ड दर्ज था, जो उसने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ही बनाया था. 

स्मृति मंधाना ने तोड़ा हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में हरमनप्रीत कौर की जगह भारतीय महिला टीम की कप्तान कर रहीं स्मृति मंधाना ने सबसे तेज शतक जड़कर हरमनप्रीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्मृति मंधाना ने मात्र 70 गेंदों में शतक बनाया है. पूरे मैच में स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली. इसमें उनके 7 छक्के और 12 चौके शामिल रहे.  

इस तरह से स्मृति मंधाना महिला वनडे में 10 या उससे अधिक शतक लगाने वाली चौथी क्रिकेटर भी बन गई हैं. हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 87 गेंदों में शतक बनाकर सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. आयरलैंड की खिलाफ इस मैच में स्मृति मंधाना के साथ भारतीय टीम की धाकड़ बल्लेबाज प्रतिका रावल ने भी अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. प्रतिका रावल ने 129 गेंदों में 154 रन बनाए. इसमें उनके 20 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. 

सिर्फ इतने रन ही बना सकी आयरलैंड की टीम  
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 435 रन बनाए थे. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 रन ही बना सकी. भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए. तनुजा कंवर को दो और टिटास साधु, सयाली सतघारे और मीनू मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

भारत की तरफ से मंधाना और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की, जो वनडे में भारतीय महिला टीम के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 42 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए. तेजल हसबनिस ने 28 रन, हरलीन देओल ने 15, दीप्ति शर्मा ने 11 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने चार रन बनाए. 

महिला वनडे के सबसे बड़े स्कोर
1. न्यूजीलैंड महिला टीम ने साल 2018 में डबलिन में खेले गए मैच में आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 491 रन बनाए थे. 
2. न्यूजीलैंड ने साल 1997 में क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट पर 455 रन बनाए थे. 
3. न्यूजीलैंड ने साल 2018 में डबलिन में खेले गए मैच में आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 440 रन बनाए थे. 
4. भारत ने 15 जनवरी 2025 को राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 435 रन बनाए.
5.  न्यूजीलैंड ने साल 2018 में डबलिन में खेले गए मैच में आयरलैंड के खिलाफ 418 रन बनाए थे. 
6. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1997 में मुंबई में खेले गए मैच में डेनमार्क के खिला तीन विकेट पर 412 रन बनाए थे.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे में सर्वोच्च स्कोर
1. साल 2025 में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 435 रन.
2. साल 2025 में आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 370 रन.
3. साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ दो विकेट पर 358 रन.
4. साल 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 358 रन.
5. साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 333 रन.

 

Read more!

RECOMMENDED