India vs Pakistan Champions Trophy 2025: महामुकाबले में चला कोहली का बल्ला, जड़ा शतक, पाकिस्तान पर बड़ी जीत, जानिए इंडिया की जीत की पूरी कहानी

भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा.

India Won Against Pakistan in Champions Trophy 2025 (Photo Credit: Gettty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत
  • कोहली ने वनडे में लगाया 51वां शतक

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में टीम इंडिया आसानी से जीत गई है. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया.

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच 100 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा श्रेयर अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली. विराट कोहली भारत को जीत की दहलीज तक ले गए.

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए. भारत के बल्लेबाजों ने शुरू से ही अच्छी बैटिंग की. बाद में कोहली ने इंडिया को जीत दिलाई भारत ने आसानी से टारगेट को आसानी से चेज कर लिया.

रन मशीन कोहली
विराट कोहली ने चौके साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई. चौके के साथ कोहली ने अपना शतक भी पूरा किया. कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली. रन मशीन कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में 51वां शतक जड़ा. कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली ने इस मैच में ही अपने 14 हजार रन पूरे किए. कोहली वनडे में 14 हजार रन वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे आगे श्रीलंका के कुमार संगकारा और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बैटर्स बन गए हैं. कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा.

भारत की सधी बॉलिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. कप्तान मोहम्मद रिजवान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. हालांकि पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही थी. पाकिस्तान का पहला विकेट 41 रन पर गिरा. तीसरे विकेट के लिए सऊद शकील और रिजवान के बीच 106 रनों की पार्टनरशिप हुई.

तीसरा विकेट गिरने के बाद भारत के बॉलर्स ने अच्छी बॉलिंग की. पाकिस्तान के बल्लेबाजों को तेजी से रन नहीं बनाने दिए. पाकिस्तान 241 रनों पर ऑल आउट हो गई. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने भी दो विकेट चटकाए. इसके अलावा रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और हर्षित राणा को 1-1 विकेट मिला.

इंडिया का रन चेज
भारत को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला. शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को जल्दी आउट कर दिया. रोहित ने 20 रन बनाए. इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई. गिल 46 रन बनाकर आउट हो गए. 

तीसरे विकेट के लिए कोहली और अय्यर की बीच बड़ी पार्टरनशिप हुई. दोनों के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई. विराट और अय्यर ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. श्रेयस अय्यर 56 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. कोहली ने चौके के साथ भारत को मैच जिताया. साथ में 51वां वनडे शतक भी पूरा किया.

Read more!

RECOMMENDED