IPL 2022: इन खिलाड़ियों ने खेले टूर्नामेंट के सभी सीजन...वहीं कोहली के नाम दर्ज है ये स्पेशल रिकॉर्ड

मोस्ट अवेटेड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022, 26 मार्च से शुरू होने वाला है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स वानखेड़े स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. साल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता था. इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि कई नई टीमों को आईपीएल में शामिल किया गया है.

IPL
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • 26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल
  • कोहली एक ही फ्रेंचाइजी से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी

मोस्ट अवेटेड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022, 26 मार्च से शुरू होने वाला है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स वानखेड़े स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. साल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता था. इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि कई नई टीमों को आईपीएल में शामिल किया गया है. यह साल धोनी का आखिरी आईपीएल माना जा रहा है. ऐसे में धोनी अपने आखिरी सीजन में टीम के लिए क्या कमाल करेंगे यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है.

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कमान इस बार फाक डुप्लेसिस को दी गई है. अभी तक विराट कोहली इसे लीड कर रहे थे. डुप्लेसी ने कप्तान बनने के बाद कहा कि वह विराट कोहली की कप्तानी शैली को कभी नहीं अपना सकते.

विराट कोहली टीम रॉयल चैलेंजर्स को आईपीएल की ट्रॉफी भले ही न दिला पाए हों, लेकिन इस सफर में उनके नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है. विराट आईपीएल के इतिहास में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए सभी सीजन खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. वहीं इस लिस्ट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के सभी सीजन खेले हैं या खेलने वाले हैं. आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 207 मैच खेले हैं. उन्होंने ये सभी मुकाबले आरसीबी के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.59 के औसत और 129.94 के स्ट्राइक रेट से 6283 रन बनाए.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स के लिए 213 मैच खेले हैं. उन्होंने 31.17 के औसत और 130.39 के स्ट्राइक रेट से 5611 रन बनाए हैं. इसमें उनके 1 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं.

शिखर धवन
शिखर धवन ने दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेले हैं. इसमें उन्होंने 34.84 के औसत और 126.64 के स्ट्राइक रेट से 5784 रन बनाए हैं. इसमें उनके 2 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं.

महेंद्र सिंह धोनी
विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स के लिए आईपीएल में 220 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 39.55 के औसत और 135.83 के स्ट्राइक रेट से 4746 रन बनाए हैं. इसमें उनके 23 अर्धशतक शामिल हैं.

रॉबिन उथप्पा
विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने मुंबई इंडिंयस, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, पुणे वॉरियर्स इंडिया, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में अब तक 193 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 27.94 के औसत और 130.15 के स्ट्राइक रेट से 4722 रन बनाए हैं. 

ऋद्धिमान साहा
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लॉयंस के लिए आईपीएल में अब तक 133 मैच खेले हैं. इसमें उनका एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.

दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडिंयस, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, गुजरात लॉयंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल में अब तक 213 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 25.77 के औसत और 129.72 के स्ट्राइक रेट से 4046 रन बनाए हैं. इसमें उनके 19 अर्धशतक शामिल हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED