Indian Hockey Team in Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन भारत को एक और कांस्य पदक दिलाया है. हॉकी में कांस्य पदक के लिए गुरुवार को खेले गए रोमांचक मैच (Bronze Medal Match) में भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया है.
आज के मैच में दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे. हरमनप्रीत 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी रहे. मैच के आखिरी 90 सेकंड यानि अंतिम डेढ़ मिनट बेहद रोमांचक रहे. इस दौरान स्पेन की टीम को 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे. ओलंपिक का यह मैच भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश के करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला था. श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक से पहले ही अपने संन्यास का एलान कर दिया था.
भारतीय हॉकी टीम का 13वां ओलंपिक मेडल
कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में खेल रही भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक के इतिहास में अपना 13वां मेडल जीता है. भारतीय हॉकी टीम अब तक रिकॉर्ड 8 गोल्ड, एक सिल्वर और चार कांस्य पदक जीत चुकी है. अब तक भारत ने पेरिस ओलंपिक में 4 मेडल जीते हैं जिसमें 3 मेडल शूटिंग में भारत को हासिल हुए हैं. मनु भाकर ने दो कांस्य और स्वप्निल कुशाले ने एक कांस्य पदक जीता है.
52 साल पुराना इतिहास दोहराया
कांस्य पदक मैच में स्पेन को हराकर भारत ने अपने 52 साल पुराने इतिहास को दोहराया है. भारतीय टीम ने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतकर दुनियाभर में देश का नाम नाम रोशन किया है. इससे पहले 1960 से 1972 तक भारत ने हॉकी में लगातार 4 मेडल जीते थे. इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने 1980 में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रदर्शन
पहला मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - स्कोर 3-2 - भारत की जीत
दूसरा मैच - भारत बनाम अर्जेंटीना - स्कोर 1-1 - मैच ड्रॉ रहा
तीसरा मैच - भारत बनाम आयरलैंड - स्कोर 2-0 - भारत की जीत
चौथा मैच - भारत बनाम बेल्जियम - स्कोर 1-2 - भारत की हार
पाँचवा मैच - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - स्कोर 3-2 - भारत की जीत
छठा मैच - भारत बनाम ब्रिटेन - स्कोर 4-2 - भारत की जीत
सातवाँ मैच - भारत बनाम जर्मनी - स्कोर 2-3 - भारत की हार
हॉकी टीम को बधाइयों का तांता
भारतीय हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद बधाइयों का तांता लग गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम को बधाई देते हुए कहा - "एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी! भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता! यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है. उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया. खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी"
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया ने ट्वीट कर कहा - #Paris2024 में कांस्य पदक जीतने के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई! आपके असाधारण प्रदर्शन और टीम वर्क ने भारतीय खेलों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यह जीत देश के लिए गर्व का क्षण है और आपके समर्पण का प्रमाण है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा - भारतीय हॉकी टीम का शानदार मैच - आप सभी को कांस्य पदक जीतते देखकर गर्व हुआ 🥉 धन्यवाद, श्रीजेश। उत्कृष्टता के प्रति आपकी निरंतर प्रतिबद्धता ने हमें प्रेरित किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी. योगी ने कहा- जय हो! पेरिस ओलंपिक-2024 की हॉकी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की हार्दिक बधाई टीम इंडिया! आप हमारे चैंपियन हैं। भारत को आप पर गर्व है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने टीम को बधाई देते हुए मेडल जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए का इनाम देने का एलान किया है.