R Ashwin Retirement: दिल्ली में डेब्यू, क्रिकेट पर किया राज, अब गाबा टेस्ट खत्म होते ही अचानक ले लिया संन्यास... जानिए कैसा रहा Ravichandran Ashwin का बेमिसाल करियर

भारत के दिग्ग्ज खिलाड़ी रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास (R Ashmin Retirement) ले लिया है. आर अश्विन ने एक दशक तक क्रिकेट पर राज किया है. आर अश्विन के इस ऐलान सभी हैरान हैं.

Ravichandran Ashwin retirement from international cricket (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • अश्विन ने एडिलेड में आखिरी मैच खेला
  • टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज

भारत के ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट (R Ashmin Retirement) ले लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया. तीसरा टेस्ट मैच खत्म होते ही आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया.

आर अश्विन भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे महान स्पिनर्स में एक रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अभी तक अश्विन को सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला. अश्विन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट ए़डिलेड में खेला.

गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद आर अश्विन ने टीम के सभी खिलाड़ियों को गले लगाया. इसके उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर से कुछ देर बात की. इसके बाद अश्विन प्रेस कॉन्फेंस करने आए और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

क्या बोले अश्विन?
38 साल के आर अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियरल लगभग 14 साल रहा. टेस्ट में अश्विन के नाम 537 विकेट हैं. अश्विन अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेस में अश्विन ने कहा, बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर ये मेरा आखिरी दिन है. मैंने बहुत सारी यादें संजोई हैं. मैं अपने साथियों और बीसीसीआई को आभार जताना चाहता हूं. बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर ये मेरा आखिरी दिन होगा. मैं क्लब क्रिकेट खेलूंगा और खूब मजे करूंगा.

अश्विन का करियर
रविचन्द्रन अश्विन भारत के सबसे महान स्पिनर्स में से एक हैं. अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच, 116 वनडे और 65 टी-20 मैच खेले हैं. अश्विन से सभी फॉरमेट में कुल 775 विकेट अपने नाम किए हैं.

टेस्ट में आर अश्विन का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. अश्विन ने टेस्ट में 37 बार 5 विकेट हॉल लिया है. अश्विन वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में 7वें नंबर पर हैं.  अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. टेस्ट में अश्विन के 537 विकेट हैं.

बल्ले से भी कमाल
वनडे में अश्विन के 156 विकेट और टी-20 में 72 विकेट लिए हैं. बॉलिंग के साथ अश्विन ने बल्ले से भी कमाल किया है. कई बार बल्ले से रन बनाकर टीम की नैया पार की है. टेस्ट में अश्विन ने 3503 रन बनाए हैं. अश्विन ने टेस्ट में 6 शतक और 15 फिफ्टी लगाई हैं. वनडे में भी एक फिफ्टी उनके नाम है.

आर अश्विन 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विनर टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. कई सालों तक अश्विन भारतीय बॉलिंग की जान रहे हैं. आर अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.

Read more!

RECOMMENDED