भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगे. देश की राजधानी दिल्ली में 5 नवंबर, 1988 को प्रेम कोहली और सरोज कोहली के घर उनका जन्म हुआ था. क्या आप जानते हैं कोहली ने महज तीन साल की उम्र में ही क्रिकेट का बल्ला पकड़ लिया था. आइए आज हम आपको उनके बारे में इसी तरह की दे रहे हैं बहुत सारी जानकारियां. विराट कोहली इस समय टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में अब तक उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए हैं. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
नौ साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में दाखिला
विराट को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी. जब वह महज तीन साल के थे तभी उन्होंने बल्ला पकड़ लिया था. विराट अपने पिता, जो कि एक वकील थे, उन्हें बॉलिंग करने को कहते थे. विराट हमेशा अपने पिता को साथ में खेलने के लिए परेशान करने लगे. बेटे के क्रिकेट प्रेम को देखते हुए उनके पिता ने मात्र नौ साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में दाखिला करा दिया. विराट के क्रिकेटर बनने के सपने को पर दिया उनके कोच राजकुमार शर्मा ने, जो क्रिकेट अकादमी में उनको ट्रेनिंग दे रहे थे.
अर्जुन अवार्ड और पद्म श्री से हो चुके हैं सम्मानित
विराट कोहली को साल 2012 में ICC ODI प्लेयर ऑफ द इयर अवार्ड से नवाजा गया था, 2013 में अर्जुन अवार्ड और साल 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.
टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं कोहली
एशिया कप में विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया. उनका यह अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक रहा। कोहली ने टेस्ट में अब तक 27, वनडे में 43 और टी-20 में एक शतक लगाया है.
सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाए
विराट कोहली 10 हजार वनडे रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस मुकाम को हासिल किया है. विराट कोहली के नाम अभी तक 24350 रन दर्ज हैं. वह भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर 34357 रन के साथ टॉप पर हैं.
टीम के खिलाड़ी चीकू नाम से बुलाते हैं
विराट कोहली को टीम के खिलाड़ी चीकू नाम से बुलाते हैं. 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रवीन्द्र जडेजा ने उनका नाम चीकू रखा था, और तब से टीम के खिलाड़ी उन्हें इसी नाम से बुलाने लगे. चीकू के अलावा कोहली को चेज और रन मशीन भी कहते हैं.
अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर, 2017 को की शादी
विराट कोहली के निजी जीवन की बात करें तो इनके अफेयर की बात कइयों से चली, सबसे पहले उनका नाम मिस इंडिया रह चुकी सराह जाने दिस से जुड़ा. 2011 वर्ल्ड कप के दौरान इनको स्टेडियम में देखा गया था. इसके बाद संजना नाम की एक मॉडल के साथ भी कोहली का नाम जोड़ा गया, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ भी अफेयर की बात चली. तमन्ना के बाद ब्राजील की एक मॉडल इजाबेल लिइट से भी कोहली के अफेयर की बात चली लेकिन अंत में कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर, 2017 को शादी की. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है.