WPL 2023: Smriti Mandhana के बाद RCB महिला टीम से जुड़ी एक और स्टार खिलाड़ी, जानिए कैसी रहेगी टीम में भूमिका

टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा के बाद सानिया मिर्जा वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए आरसीबी महिला टीम की मेंटर बनी हैं.

Sania Mirza RCB (Photo - RCB Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST
  • आरसीबी महिला टीम की मेंटर बनी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा

WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन खत्म होने के बाद सभी पांचों टीमों ने टूनामेंट के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 4 मार्च से शुरू वाले महिला प्रीमियर लीग से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) एक चौंकाने वाला फैसला किया है. आरसीबी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को टीम की मेंटर बनाया है. यह पहला मौका है जब भारत ने किसी दूसरे खेल के लीजेंड को बतौर मेंटर एक नए स्पोर्ट्स में जोड़ा गया है.

सानिया मिर्जा ने जनवरी 2023 के शुरुआत में प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. जानकारी के अनुसार, 19 फरवरी से शुरु होने वाले दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद वह टेनिस को अलविदा कह देंगी. आपको बता दें कि सानिया मिर्जा लंबे समय से चोट से जूझ रही थी.

13 फरवरी को WPL के लिए मुंबई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन का सबसे बड़ा दाव लगाया. उन्होंने टीम इंडिया की स्टॉर खिलाड़ी स्मृति स्मृति मंधाना मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. आरसीबी ने मंधाना के लिए 3.40 करोड़ रुपए खर्च किए.

WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम: स्मृति मंधाना, आशा शोभना, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, दिशा कसट, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, कोमल ज़ांज़ड़, सहाना पवार, रेणुका ठाकुर, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), सोफ़ी डिवाइन (न्यूज़ीलैंड), हेदर नाइट (इंग्लैंड), डैन वैन नीकर्क (साउथ अफ़्रीका), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया), एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया).

WPL 2023 का पूरा शेड्यूल

4 मार्च: GT vs MI
5 मार्च: RCB vs DC ( दिन में )
5 मार्च: UPW vs GG
6 मार्च: MI vs RCB
7 मार्च: DC vs UPW
8 मार्च: GG vs RCB
9 मार्च: DC vs MI
10 मार्च: RCB vs UPW
11 मार्च: GG vs DC
12 मार्च: UPW vs MI
13 मार्च: DC vs RCB
14 मार्च: MI vs GG
15 मार्च: UPW vs RCB
16 मार्च: DC vs GG
18 मार्च: MI vs UPW ( दिन में )
18 मार्च: RCB vs GG
20 मार्च: GG vs UPW ( दिन में )
20 मार्च: MI vs DC
21 मार्च: RCB vs MI ( दिन में )
21 मार्च: UPW vs DC
24 मार्च: एलिमिनेटर
26 मार्च: फाइनल

नोट- दिन वाला मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.

 

Read more!

RECOMMENDED