भारत के ईश्वर एन का नाम हुआ Guinness World Record में दर्ज, टेबल टेनिस में तोड़ा स्पेन का रिकॉर्ड

ईश्वर ने विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू), बेलगावी द्वारा आयोजित कई टूर्नामेंट जीते हैं. हालांकि, अपनी कमजोर नजर (Weak Eyesight) के चलते उन्हें चश्मा पहनना पड़ा, जिसकी वजह से कई बार उनका नाम गिनीज रिकॉर्ड में आने से चूक गया था. लेकिन अब ये लक्ष्य भी पूरा हो गया है.

Eshwar N
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • अब खेलों पर और कॉन्सेंट्रेट करूंगा: ईश्वर
  • कमजोर आंखों के चलते कई बार लक्ष्य से चूके

तुमकुरु के सिद्धागंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SIT) के एक इंजीनियरिंग छात्र ईश्वर एन ने टेबल टेनिस में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. ईश्वर ने रैकेट के साथ टेबल टेनिस बॉल को कंट्रोल करते हुए सबसे ज्यादा तेज दौड़कर इस रिकॉर्ड को बनाया है. इसके लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. ईश्वर ने 6 मिनट 24.69 सेकेंड का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नया रिकॉर्ड 6 मिनट 16.53 सेकेंड का बनाया गया है. अब ये टेबल टेनिस की दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 

बता दें, इससे पहला रिकॉर्ड स्पेन के युनकोस के क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज़ रोड्रिग्ज ने बनाया था. अब उसे तोड़ दिया गया है.

कई साल से खेल रहे हैं टेबल टेनिस 

ईश्वर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पांचवें सेमेस्टर के छात्र हैं और कई सालों से टेबल टेनिस खेल रहे हैं. वे बताते हैं कि उनकी प्रेरणा बेंगलुरु के एमएस रमैया संस्थान के पूर्व छात्र सुस्मिथ राजेंद्र बारीगिदाद हैं. राजेंद्र बारीगिदाद का नाम भी कुछ साल पहले ही अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया था. 

कमजोर आंखों के चलते कई बार लक्ष्य से चूके 

ईश्वर और सुस्मिथ ने विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (वीटीयू), बेलगावी द्वारा आयोजित कई टूर्नामेंट जीते हैं. हालांकि, अपनी कमजोर नजर (Weak Eyesight) के चलते उन्हें चश्मा पहनना पड़ा, जिसकी वजह से कई बार उनका नाम गिनीज रिकॉर्ड में आने से चूक गया. उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए और खुद को तैयार करने के लिए तुमकुरु बैडमिंटन अकादमी में एक साल तक घंटों अभ्यास किया.

ब खेलों पर और कॉन्सेंट्रेट करूंगा: ईश्वर 

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से ईश्वर कहते हैं, "मैं कुछ खास हासिल करना चाहता था और टेबल टेनिस के साथ किया क्योंकि ये खेल बचपन से ही मेरे साथ जुड़ा हुआ है. अब मैं राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा और ज्यादा ध्यान केंद्रित करूंगा."
 

 

Read more!

RECOMMENDED