इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 14वां मैच बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
मुंबई टीम ने बल्लेबाजी की शुरुआत की लेकिन पहले कुछ ओवर उनके लिए खास अच्छे नहीं रहे. पर फिर भी कुछ खिलाड़ियों के दम पर मुंबई टीम 161 रन बनाने में कामयाब रही. हालांकि कोलकाता टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत हासिल की.
मैच में मुंबई टीम भले ही हार गई हो लेकिन उनके एक खिलाड़ी के चर्चे आज सब तरफ हो रहे हैं. और ये खिलाड़ी हैं डेवाल्ड ब्रिवेस. जिन्हें जूनियर डिविलियर्स या बेबी एबी के नाम से जाना जाता है.
खेली धमाकेदार पारी
18 वर्षीय खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से अपना IPL डेब्यू किया. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 19 गेंदों पर 29 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. जिसके बाद ये युवा बल्लेबाज हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं.
U-19 विश्वकप में किया था कमाल
हाल ही में खेले गए अंडर-19 विश्वकप में ब्रेविस ने 6 मैचों में 84 के औसत से 506 रन बनाए. इनमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. साउथ अफ्रीका यह टूर्नामेट हार गया था पर अपने दमदार प्रदर्शन के कारण डेवाल्ड ब्रेविस को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.
मिला बेबी एबी नाम
डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीका से हैं और वह महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से काफी प्रभाावित हैं. वह उन्हीं की तरह बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए उन्हें ‘बेबी एबी’ कहते हैं. अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुंबई ने डेवाल्ड ब्रेविस को 3 करोड़ में टीम में शामिल कर लिया.