चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2022 के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से कड़ी मात दी. आधे सीजन में नाकामी के बाद धोनी को कप्तानी मिलते ही एक बार फिर चेन्नई को जीत की राह नजर आने लगी है. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 202 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हैदराबाद सिर्फ 189 रनों में सिमट गई.
दरअसल, इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का यह पहला मैच था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. इससे अब एक बार फिर टीम की उम्मीदें जग गई हैं. टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, वह अपने आईपीएल करियर के दूसरे शतक से चूक गए.
इस सीजन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. इसे इस सीजन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बताया जा रहा है.
मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि 'मैंने कुछ अलग नहीं किया. वही किया जो सब करते हैं. ड्रेसिंग रूम में भी वही सब बातें हुई जो सब करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सबसे मददगार यह रहा है कि हमारी टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिससे जीत की तरफ बढ़ना और आसान हो गया था.
दोनों टीमों के प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग XI: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, मार्को जानसेन, उमरान मलिक.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अंबति रायडू, सिमरजीत सिंह, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, मुकेश चौधरी, महीष तीक्ष्णा.
ये भी पढ़ें: