IPL 2022 CSK vs DC: फिर दिखा धोनी का जलवा, 8 बॉल में बनाए 21 रन, 91 रनों से चेन्नई ने जीता मैच

IPL 2022 CSK vs DC: IPL 2022 के 74वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हराकर जीत हासिल की. चेन्नई ने इस मैच में 208 रनों को बड़ा स्कोर बनाया था.

Mahendra singh dhoni (Photo: Instagram/@ipl)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST
  • चेन्नई के सामने दिल्ली की टीम ढेर
  • 91 रनों से हारा IPL मैच

IPL 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हराया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और 208 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया. हालांकि, दिल्ली की टीम इस लक्ष्य पर पार न पा सकी. इस मैच में धोनी का बल्ला बोला और स्पिनर मौइन अली ने भी कमाल कर दिया. 

चेन्नई ने 208 रन बनाए और फिर दिल्ली कैपिटल्स बैटिंग के लिए उतरी.  दिल्ली की टीम को चेन्नई ने 117 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया, दिल्ली की टीम में मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत ने 11 बॉल में 21 रन बनाकर टीम को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की. लेकिन वह अपने इस स्कोर को बड़ा नहीं कर पाए. 

फॉर्म में दिखी चेन्नई टीम 

वहीं, चेन्नई टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज, सब कोई फॉर्म में दिखे. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने ओपनिंग की. इन दोनों ने 67 बॉल में 110 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे ने 19 बॉल में 32 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 8 बॉल में 21 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. 

18वें ओवर में धोनी बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने पहली गेंद पर छक्क मारा. इसके बाद अगली गेंद पर कट शॉट खेला और चौका जड़ा. इसके बाद. 19वें ओवर में धोनी ने आखिरी गेंद पर खलील अहमद को छक्का लगाया. आखिर दो ओवर में उन्हें सिर्फ 4 गेंद खेलने को मिलीं.

उन्होंने 8 गेंद पर 262.5 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए. 

मोइन का दिखा जलवा 

209 रनों के टारगेट को हासिल करने आई दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई ने सिर्फ 117 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर मोइन अली ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. मोइन अली के अलावा मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो और सिमरनजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए. 

 

Read more!

RECOMMENDED