क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज हो चुका है. ये आईपीएल का 15 वां सीजन है, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जहां कोलकाता की कमान कप्तान के श्रेयस अय्यर के हाथ में है, वहीं, चेन्नई की कमान रवींद्र जडेजा के हाथ में है. पहले मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले मैच में केकेआर ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बनाए. लेकिन आखिरकार कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेटों से शिकस्त दे दी. बता दें, पिछले साल इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल का मैच हुआ था. तब CSK की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथ में थी. पिछली बार कोलकाता को हराकर CSK ने चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया था.
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड
खिलाड़ी | |
रिटेंशन लिस्ट |
रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली |
बल्लेबाज/विकेटकीपर |
रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, हरि निशांत, एन जगदीशन |
ऑलराउंडर |
ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, राजवर्धन हेंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा |
गेंदबाज |
दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी |
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड
खिलाड़ी | |
रिटेंशन लिस्ट |
आंद्रे रसेल, वरुण सीवी, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन |
बल्लेबाज/विकेटकीपर |
श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, एरोन फिंच |
ऑलराउंडर | पैट कमिंस, नीतीश राणा, शिवम मावी, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन हकीम खान |
गेंदबाज |
रासिक डार, अशोक शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव |
कितनी इनामी राशि है दांव पर?
अब अगर इनामी राशि की बात करें तो इस लीग में लगभग 50 करोड़ की इनामी राशि दांव पर है.
इनाम | रुपये |
चैंपियन टीम | 20 करोड़ रुपये |
रनर-अप टीम | 13 करोड़ रुपये |
तीसरे नंबर की टीम | 7 करोड़ रुपये |
चौथे नंबर की टीम | 6.5 करोड़ रुपये |
इमर्जिंग प्लेयर | 20 लाख रुपये |
सुपर स्ट्राइकर | 15 लाख रुपये |
ऑरेंज कैप विजेता | 15 लाख रुपये |
पर्पल कैप विजेता | 15 लाख रुपये |
पॉवर प्लेयर ऑफ दी सीजन | 12 लाख रुपये |
मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर | 12 लाख रुपये |
गेमचेंजर ऑफ दी सीजन | 12 लाख रुपये |
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी | 12 लाख रुपये |
आपको बता दें, मैच शाम 7 बजे शुरू होना है. वहीं, पहली गेंद शाम 7 बजकर 30 मिनट पर फेंकी जाएगी. इस मैच को आप स्टार्ट स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकेंगे.