भारत में लगभग सभी लोग क्रिकेट के दीवाने हैं. इसलिए चाहे नेशनल गेम हो या इंटरनेशनल, लोगों को बेसब्री से इसका इंतजार रहता है. खासकर कि आईपीएल के देश-विदेश में लाखों फैंस हैं जो अपनी-अपनी फेवरेट टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं.
और अगर टीम उम्मीदों पर खरी न उतरे तो इन्हीं फैंस को खिलाड़ियों को ट्रोल करने में जरा सा समय नहीं लगता है. कुछ ऐसा ही IPL 2022 के 11वें मैच के बाद देखने को मिल रहा है. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच खेला गया और चेन्नई यह मैच हार गई.
क्रिकेटर शिवम दुबे ने लगाया अर्धशतक
चेन्नई को मझदार से निकालने के लिए महेंद्र सिंह धोनी समेत पूरी टीम ने जान लगा दी. क्रिकेटर शिवम दुबे ने महज 25 गेंदों में शानदार (50) अर्धशतक जड़ा. उनकी पूरी कोशिश रही कि टीम किसी तरह पटरी पर आ जाए. लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर शिवम को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.
मैच के बाद से ही शिवम पर लगातार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. अब सवाल यह है कि आखिर फिफ्टी मारने के बाद भी शिवम को क्यों ट्रोल किया जा रहा है.
यह है ट्रोलिंग की वजह
दरअसल, शिवम को रन बनाते देख फैंस को पूरी उम्मीद थी कि चेन्नई जीत सकती है. पर उनकी एक गलती की वजह से वह ट्रोल हो रहे हैं. क्योंकि जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब ही वह आउट हो गए.
शिवम 30 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर अर्शदीप सिंह की स्पेल में लियाम लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे. और इसके बाद चेन्नई का मैच जीतना असंभव हो गया. इस कारण फैंस शिवम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इससे पहले लखनऊ के साथ मैच में शिवम को 19वें ओवर में बॉलिंग की जिम्मेदारी दी गई लेकिन, गेंदबाजी में शिवम कोई कमाल नहीं कर पाए.
उनके कारण चेन्नई को हार का ,सामना करना पड़ा और तब से ही लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं.