IPL में रिकॉर्ड्स की झड़ी! धोनी ने द्रविड़ को पीछे छोड़ा, ऋतुराज ने की सचिन की बराबरी

IPL 2022: आईपीएल के इस सीजन में पहली बार कप्तानी कर रहे धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया. धोनी ने फिर से कप्तानी की कमान संभालकर नया रिकॉर्ड बनाया और दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. आज के मैच में सीएसके के ही खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अपने आईपीएल करियर में 1000 रन बनाकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Mahendra Singh Dhoni & Ruturaj Gaikwad
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • महेंद्र सिंह धोनी ने रिकॉर्ड बनाकर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा
  • ऋतुराज गायकवाड़ ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी एक बार फिर से संभालने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MSD) के नाम नया रिकॉर्ड जुड़ गया है. धोनी ने यह रिकॉर्ड बनाते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए आज के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ही खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की. मालूम हो कि आईपीएल (IPL) के शुरू होने से ठीक दो दिन पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी दी थी. उसके बाद सीएसके ने रविंद्र जडेजा को कप्तानी की कमान सौंपी थी. लेकिन बीते शनिवार को रविंद्र जडेजा ने टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया और सबको चौंका दिया. वजह बताई गई कि जडेजा अपने गेम पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ रहे हैं. जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में आज पहली बार कप्तान की भूमिका में थे. ऐसा करके उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में सीएसके का अबतक का सफर बेहतरीन नहीं रहा है. अबतक सीएसके 9 मैच खेल चुकी है और 3 में ही जीत हासिल कर पाई है. जिसमें आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 रनों से जीत शामिल है.

धोनी ने बनाया ये रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी T20 में टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा करके उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. धोनी की उम्र 40 साल और 298 दिन हो गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स की 40 साल 298 दिन की उम्र में कप्तानी की थी. इस सूची में तीसरे नम्बर पर सुनील जोशी (40 साल और 135 दिन), चौथे नम्बर पर अनिल कुंबले ( 39 साल 342 दिन) और पांचवे नम्बर पर सौरव गांगुली (39 साल 316 दिन) हैं. 

ऋतुराज गायकवाड़ ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

आज पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार खेल दिखाते हुए सचिन तेंदुलकर (Schin Tendulkar) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. ऐसा करने वाले वे सचिन के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. पिछले सीजन में ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज के लिए आईपीएल का यह सीजन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और वे रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं. लेकिन आज के मैच में ऋतुराज ने 33 गेंदों में शानदार अर्धशतक बनाकर अपने आईपीएल कैरियर के 1000 रन पूरे कर लिए. ऋतुराज ने सबसे तेज 31वीं पारी में यह मुकाम हासिल कर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बता दें कि सचिन का आईपीएल सफर 2008 से 2013 का रहा और वह मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलते थे. अगर बात करें आईपीएल इतिहास में ऋतुराज और सचिन के बाद किसने सबसे तेज हजार रन कितनी परियों में बनाए हैं तो सुरेश रैना (34 पारी) देवदत्त पद्दीकल (35 पारी) गौतम गंभीर (36), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे ने 37 पारी में यह मुकाम हासिल किया है.

 

Read more!

RECOMMENDED