IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम क्वारंटाइन में, एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अभी के लिए रद्द हुआ पुणे का दौरा

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम क्वारंटाइन में है क्योंकि टीम में कोरोना को तीसरा मामला मिला है. साथ ही, टीम के पुणे दौरे को भी अभी के लिए रद्द कर दिया है.

Delhi Capitals Team (Photo: Twitter/IPL)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
  • पूरी टीम को किया गया क्वारंटाइन

IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच आगामी मैच होना है. पर इससे पहले ही दिल्ली टीम को झटका लगा है. दरअसल, टीम के एक खिलाड़ी का रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिल्ली टीम के पुणे दौरे को अभी के लिए कैंसिल कर दिया है. 

फिलहाल पूरी टीम आइसोलेशन में है और सबसे पहले सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. अगर आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट आता है तो दिल्ली की टीम में यह तीसरा मामला होगा. शुक्रवार को, दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का टेस्ट पॉजिटिव आया. फिर टीम का एक स्टाफ पॉजिटिव मिला. हालांकि, इन दोनों को बाकी टीम से अलग आइसोलेट किया गया है. 

बुधवार को होना है मैच

दिल्ली कैपिटल्स का मैच बुधवार शाम को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होना है. पर अब इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. भारतीय बोर्ड के लिए सबसे बड़ी चिंता इस वायरस को टीमों में फैलने से रोकना है और वे इसके लिए एक योजना बनाने पर काम कर रहे हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED