अहमदाबाद में हो सकता है IPL का फाइनल मुकाबला, BCCI जल्द करेगा ऐलान

आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले मुंबई और पुणे के चार स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं. 70 मुकाबलों में से अब तक 21 मैच खेले जा चुके हैं. इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले और फिर फाइनल खेले जाएंगे.आईपीएल के फाइनल का मुकाबला बेहद दिलचस्प होता है

IPL 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • लीग में होंगे कुल 70 मैच
  • अहमदाबाद में होगा फाइनल

आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले मुंबई और पुणे के चार स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं. 70 मुकाबलों में से अब तक 21 मैच खेले जा चुके हैं. इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले और फिर फाइनल खेले जाएंगे.आईपीएल के फाइनल का मुकाबला बेहद दिलचस्प होता है. खबर है कि लीग के 15वें सीजन के प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. बोर्ड जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है. 

अहमदाबाद में होगा फाइनल
इनसाइडस्पोर्ट्स ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से खबर दी है कि आईपीएल का फाइनल अहमदाबाद में खेला जायेगा और यह लगभग तय है. जबकि पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जायेगा. दूसरे क्वालीफायर के लिए लखनऊ पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन इस बात की उम्मीद कम है कि मुकाबला लखनऊ में होगा. इस हिसाब से क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबले ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि क्वालीफायर 2 और आईपीएल 2022 का फाइनल मैच में अहमदाबाद में होगा.

लीग में होंगे कुल 70 मैच
आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नयी टीमों को शामिल किया गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कैप्टन केएल राहुल हैं वहीं गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या लीड कर रहे हैं. लीग के मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. लीग में कुल 70 मुकाबले खेले जायेंगे.

कौन सी टीम टॉप पर?
वहीं अगर प्वाइंट टेबल की बात करें तो राजस्थान ने काफी अच्छी बढ़त बनाई है. राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals)की टीम चार में से तीन मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पांच में से तीन मैच जीते हैं और समान अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. तीन मैचों में जीत के साथ छह अंक लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan) तीसरे नंबर पर और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम छह अंक के साथ चौथे नंबर पर है.

 

Read more!

RECOMMENDED