IPL 2022 GT vs CSK: लॉकी फर्ग्यूसन की यॉर्कर गेंद की रफ्तार न झेल सका अंबाती रायुडू का बल्ला

IPL 2022 GT vs CSK: आईपीएल का 29वां मैच चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया. मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर सब हैरान रह गए.

Ambati Rayudu (Photo: Twitter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • फर्ग्यूसन की बॉल पर टूटा अंबाती रायुडू का बल्ला
  • अंबाती रायुडू ने 31 गेंदों में बनाए 46 रन

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2022 के 29वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू का बल्ला गुजरात टाइटंस टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की रफ्तार को झेल नहीं पाया. फर्ग्यूसन की गेंद पर रायडू का बल्ला टूट गया. इसके बाद अंबाती रायुडू को अपना बल्ला बदलना पड़ा. 

फर्ग्यूसन की बॉल पर टूटा बल्ला:

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने यॉर्कर फेंकी. जिस पर अंबाती रायुडू ने शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के निचले सिरे पर लगी और बल्ले का एक हिस्सा उड़ गया. इसके बाद, फर्ग्यूसन ने खुद बल्ले के टूटे हुए हिस्से को उठाकर अंबाती रायुडू को दिया और उन्होंने एक नया बल्ला मंगवाया. 

अंबाती रायुडू ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए और आउट हो गए. वह आईपीएल में अपना 22वां अर्धशतक लगाने से चूक गए, लेकिन इस पारी में उनका स्ट्राइकरेट 148.39 था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी स्थिति में ला दिया क्योंकि टीम को पहले दो झटके जल्दी लगे थे. 

 

Read more!

RECOMMENDED