हार्दिक पंड्या सब पर भारी, कमाल की कप्तानी से टॉप पर टीम

यह बात काफी अहम हो जाती है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी कप्तानी को एन्जॉय भी कर रहे हैं. कप्तानी पर उन्होंने कहा कि यह काफी मजेदार है. इससे मुझे ज़िम्मेदारी लेने का मौका मिला है. मैं सभी के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं और यह भी चाहता हूं कि हर कोई खुश रहे.

Hardik Pandya
उत्कर्ष अवस्थी
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 5 मैच के बाद अपनी टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया. यह टीम की 5 मैचों में चौथी जीत है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ पिछले मैच में हार्दिक ने दमदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी कप्तानी में आगे आकर नेतृत्व कर रहे हैं. चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. या फिर फील्डिंग, हार्दिक पंड्या ने तीनों मोर्चों पर कमान संभाली है. यह पहली बार है, जब पांड्या किसी भी स्तर पर कप्तानी कर रहे हैं.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक भी मुकाबला नहीं खेले थे. इस बीच उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बड़ी जिम्मेदारी मिली. लीग की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का उन्हें कप्तान बनाया गया.

लेकिन सभी की यही चिंता थी कि क्या पंड्या मैच खेलने के लिए पूरी तरफ फिट हैं या नहीं. वे पिछले एक साल से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के जल्द बाहर होने के बाद उनकी इस बात को लेकर आलोचना भी की जा रही थी. लेकिन पंड्या ने जिस तरह से वापसी की है, वह काबिलेतारीफ है. वे बल्ले और गेंद से ही योगदान नहीं दे रहे हैं.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया. एक विकेट लिया. एक शानदार रन आउट किया और एक कैच भी पकड़ा. यानी वे हर समय मैदान पर व्यस्त रहे. मैच में उन्होंने 52 गेंद पर नाबाद 87 रन बनाए. 8 चौका और 4 छक्का लगाया. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. वे लीग में अब तक 228 रन बना चुके हैं और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर भी पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं उन्हें अब तक 5 विकेट भी लिए हैं.

कप्तानी को एन्जॉय कर रहे हैं हार्दिक

किसी भी टीम को कामयाबी तभी मिलती है जब उसका माहौल दोस्ताना हो. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाड़ी अपने कप्तान से कुछ भी कहने से झिझकते नहीं हैं.पंड्या ने आईपीएल की शुरुआत से पहले ही बताया कि उन्होंने हर खिलाड़ी को कहा है कि खेल के मजे लेना और अपना प्राकृतिक खेल खेलना तभी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन होता है.हार्दिक ने आईपीएल में अब तक 97 मैचखेले हैं. इसमें उन्होंने 151 के स्ट्राइक रेट से 1704 रन बनाए हैं. इस सीजन उन्होंने अब तक 136.52 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं.

यह बात काफी अहम हो जाती है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी कप्तानी को एन्जॉय भी कर रहे हैं. कप्तानी पर उन्होंने कहा कि यह काफी मजेदार है. इससे मुझे ज़िम्मेदारी लेने का मौका मिला है. मैं सभी के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं और यह भी चाहता हूं कि हर कोई खुश रहे. अपनी बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपनी पारी से संतुष्ट हूं. अंत में मैं तेज रन बनाने में सफल रहा. अंतिम मुकाबले में मैं यह नहीं कर सका था. कुल मिलाकर मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.

जब आपा खो बैठे हार्दिक

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपना आपा खो बैठे। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान राहुल त्रिपाठी को एक बेहतरीन बाउंसर गेंद डाली जिस पर उन्होंने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेला। उस जगह पर खड़े मोहम्मद शमी के पास मौका था कि वो आगे आकर कैच पकड़ते और राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेज देते. हालांकि शमी ने आगे आने की बजाय पीछे जाना बेहतर समझा और कैच नहीं लिया। जिसके बाद हार्दिक पांड्या उनके ऊपर काफी गुस्सा हो गए और चिल्ला पड़े. लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया.

हार्दिक की कप्तानी पर दिग्गजों की राय

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि अगर हार्दिक पांड्या मैच के दौरान गुस्सा हो गए तो इसका मतलब ये नहीं कि वो एक खराब कप्तान हैं. वहीं

हार्दिक की कप्तानी पर पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, 'मेरा मानना है कि एक टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी ही हार्दिक को बेहतर खिलाड़ी, बेहतर कप्तान और बेहतर इंसान बनाएगी. रोहित शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.' इस लीग की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटन्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) ने कहा कि इस ऑलराउंडर में कामयाब कप्तानी बनने के सभी गुण मौजूद हैं. पांड्या को गुजरात टाइटन्स (GT) ने 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा है.

धोनी-रोहित की कप्तानी से बराबरी

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 16 में से 9 मुकाबले जिताए थे. टीम रनरअप रही थी. लीग राउंड के 14 में से 8 मुकाबले सीएसके ने जीते थे. बतौर बल्लेबाज एमएस धोनी ने 16 मैच में 41 की औसत से 414 रन बनाए थे. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 2013 में मुंबई

इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनाया गया था. टीम ने पहले ही सीजन में रोहित की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया और सीएसके को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था. रोहित ने सीजन के 19 मैच में 38 की औसत से 538 रन बनाए थे. अब हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान पहले 5 में से 4 मैच जीते हैं. बल्ले और गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया है. वे रन बनाने के अलावा मैच जीतने के मामले में रोहित और धोनी को पीछे छोड़ना चाहेंगे और उनकी नजर खिताब पर भी होगी.

 

Read more!

RECOMMENDED