IPL 2022 GT vs SRH: हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का कमाल, गुजरात की आधी टीम को अकेले किया आउट

IPL 2022 GT vs SRH: IPL 2022 के 40वें मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. 8 में से 7 मैच जीतकर गुजरात टीम टॉप पर पहुंच गइ है.

Umran Malik (Photo: Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • उमरान मलिक का दिखा जलवा
  • गुजरात की आधी टीम को अकेले किया आउट

बुधवार को खेले गए IPL 2022 के 40 वें मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. पर इस मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने गुजरात के 5 खिलाड़ियों को अकेले पवेलियन भेजकर सबका दिल जीत लिया. उमरान ने पहली बार टी-20 क्रिकेट में 5 विकेट अपने नाम किए हैं. 

जम्मू कश्मीर के इस गेंदबाज ने 4 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. हैदराबाद की टीम भले ही मैच न जीत पाई हो पर उमरान ने कल जहान जीत लिया. 

इन पांच बल्लेबाजों को किया आउट 

उमरान ने सबसे पहले शुभमन गिल को आउट किया. शुभमन ने 22 रन बनाए और फिर उमरान की 144 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आई बॉल पर अपना विकेट दे बैठे. उनके बाद बारी आई गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या की, जिन्हें उमरान ने 143 KPH स्पीड से बॉल डालकर पवेलियन पहुंचा दिया. 

उमरान का तीसरा शिकार ऋद्धिमान साहा बने. जो 153 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आई बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए. डेविड मिलर उनका चौथा निशाना थे. उनके लिए उमरान ने 148 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डाली. और फिर नंबर आया अभिनव मनोहर का. इस बार गेंद की स्पीड 146 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. 

उमरान ने अकेले ही आधी टीम को आउट कर दिया था. पर अखिरी ओवर में राशिद और राहुल तेवतिया ने गुजरात की कमान को संभाल लिया और आखिरी ओवर में 25 रन जोड़कर टीम को जिताया. हालांकि, अब कयास लगाई जा रही है कि यह मैच उमरान के लिए नेशनल टीम में शामिल होने की सीढ़ी बन सकता है. 


 

 

Read more!

RECOMMENDED