IPL 2022, LSG vs RCB: केएल राहुल का मिड-ऑफ पर शानदार कैच, अनुज रावत को पहले ही ओवर में लौटाया पवेलियन

IPL 2022, LSG vs RCB: केएल राहुल ने मंगलवार को आरसीबी की पारी के पहले ओवर में मिड-ऑफ में अच्छा कैच लपक कर अनुज रावत को आउट किया.

KL Rahul (Photo: BCCI/IPL)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • केएल राहुल ने लपका अनुज रावत का कैच
  • पहले ही ओवर में आउट हुए रावत

केएल राहुल ने मंगलवार को नवी मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 31वें मैच के दौरान अनुज रावत को आउट करने के लिए शानदार कैच पकड़कर अपनी अच्छी फील्डिंग स्किल का प्रदर्शन किया. आरसीबी की पारी के पहले ओवर में रावत को पांचवीं गेंद पर दुष्मंथा चमीरा ने पूरी गेंद डाली. 

रावत ने अपने शॉट कोस मिड-ऑफ की ओर स्किड कर दिया और वहां राहुल को अच्छा कैच लेने का मौका मिला. तीसरे अंपायर से पुष्टि की गई और रावत केवल पांच गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हो गए. 

टॉस जीतकर चुना पहले बॉलिंग का विकल्प

शुरुआत में, LSG कप्तान राहुल ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का विकल्प चुना. लखनऊ ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर मजबूत शुरुआत की.

रावत के आउट होने के बाद अगली गेंद पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए.  हालांकि, बेंगलुरु के कप्तान ने आकर मोर्चा संभाल लिया और आखिर में बेंगलुरु टीम 18 रनों से जीत गई. पर जिस तरह से राहुल ने रावत का कैच लिया वह देखने लायक नजारा है.

 

Read more!

RECOMMENDED