IPL 2022 का 12वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच को लखनऊ टीम ने 12 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच में आवेश खान की गेंदबाजी का जलवा दिखा तो वहीं कप्तान केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक बनाया. इस फिफ्टी के साथ केएल राहुल के एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
टी-20 में लगाए 50 अर्धशतक
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में फिफ्टी मारकर केएल राहुल ने अपने टी-20 करियर का एक रिकॉर्ड बना लिया है. राहुल ने अपने अर्धशतक का अर्धशतक पूरा किया है. इस कारनामे करने वाले वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसमें इंटरनेशनल और लीग दोनों के अर्धशतक शामिल हैं.
विराट, रोहित के साथ शामिल हुआ नाम
बात अगर दूसरे खिलाड़यों की करें तो राहुल से पहले इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, और सुरेश रैना का नाम शामिल है. विराट कोहली ने 328 मैच में 76 अर्धशतक बनाए हैं तो रोहित शर्मा ने 372 मैच में 69 अर्धशतक. शिखर धवन ने 305 मैच में 63 अर्धशतक बनाए हैं तो सुरेश रैना ने 336 मैच में 53 अर्धशतक मारे हैं.
केएल राहुल ने 175 मैच में 50 अर्धशतक बनाए हैं. आपके बता दें कि आईपीएल 2022 के 12वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरजी) को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य दिया था. और 12 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया.