IPL 2022: हैदराबाद ने मुम्बई को दी मात, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार लेकिन राह कठिन

IPL 2022: आईपीएल के आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई (MI) को 3 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद तीन अन्य टीमों के साथ-साथ हैदराबाद के भी 12 अंक हो गए हैं. हालांकि प्लेऑफ में पहुंचना अब भी बेहद मुश्किल है.

IPL 2022: Kane Williamson & Rohit Sharma
केतन कुंदन
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:48 AM IST
  • प्लेऑफ के लिए अभी सिर्फ गुजरात टाइटन्स ही कर पाई है क्वालीफाई
  • हैदराबाद की राह अब भी मुश्किल

आज मुम्बई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2022 का 65वां मैच खेला गया. बेहद ही रोमांचक इस मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई को 3 रनों से हरा दिया. 193 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी. हालांकि अंतिम गेंद तक मैच में रोमांच बना रहा और जीत के करीब जाकर भी मुंबई हार गई. इस जीत के बाद हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है लेकिन राह अब भी आसान नहीं है. आइए समझते हैं कि यहां से हैदराबाद कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

अंतिम ओवर में मुंबई को चाहिए थे 19 रन

मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. हैदराबाद के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी. सबसे ज्यादा कैप्टन रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 48 रन बनाए. इस पारी में रोहित ने शानदार 4 छक्के जड़े. मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 43 रन बनाए. हालांकि जीत की आस टिम डेविड ने जगाई और तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 18 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 46 रन ठोक डाले. बावजूद इसके टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए और 17वें ओवर में रन आउट होकर चलते बने. भुवनेश्वर कुमार का चौथा और मैच का 18वां ओवर मुंबई पर भारी पड़ा. इस ओवर में मुंबई एक रन भी नहीं बना सकी और एक विकेट भी खो दिए. मैच के आखिरी ओवर में मुंबई को 19 रन चाहिए थे. रमनदीप सिंह ने 14 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. एक वाइड को मिलाकर मुंबई अंतिम ओवर में 15 रन ही बना सकी. 

प्लेऑफ में ऐसे पहुंच सकती है हैदराबाद

हैदराबाद अबतक 13 मैच खेल चुकी है जिसमें 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 6 में जीत मिली है. आज की जीत के बाद हैदराबाद के 12 अंक हो गए हैं. हालांकि तीन टीम और है जिसके 12 अंक हैं. फिर भी हैदराबाद की राह मुश्किल इस मायने में है कि टीम का नेट-रनरेट सबसे लो है. ऐसे में हैदराबाद को अपना अगला मैच पंजाब से बड़े अंतर से जीतना होगा और कोलकाता नाइटराइडर्स को लखनऊ सुपरजोइंट्स से बड़े अंतर से हारना होगा. तब जाकर हैदराबाद के नेट-रनरेट में सुधार होगा और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी. हालांकि यह बेहद मुश्किल है. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, कुछ भी हो सकता है.

 

Read more!

RECOMMENDED