IPL 2022 MI VS GT : मुंबई के बॉलर्स के आगे फेल हुए टाइटन्स के बल्लेबाज, आखिरी ओवर में गुजरात को 5 रन से हराया

MI VS GT Highlights, IPL 2022: गुजरात टाइटन्स के सामने 178 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 172/5 का स्कोर ही बना सकी. मुंबई ने आखिरी ओवर में गुजरात को 5 रन से हरा दिया.

मुंबई के बॉलर्स के आगे फेल हुए टाइटन्स
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • मुंबई ने आखिरी ओवर में गुजरात को 5 रन से हराया
  • गुजरात टाइटन्स के सामने था 178 रनों का टारगेट

MI VS GT Match Highlights: IPL 2022 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 5 रन से हरा दिया है. इस मैच के दौरान मुंबई के गेंदबाजों का बोलबाला रहा. 178 के टारगेट में 95 रन बन जाने के बाद मुंबई के बॉलर्स ने गुजरात के बल्लेबाजों को टारगेट पूरा करने का मौका ही नहीं दिया और आखिरी ओवर में गुजरात को 5 रन से हरा दिया. 

हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) के सामने 178 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 172/5 का स्कोर ही बना सकी. गुजरात के 95 रन हो जाने के बाद मुरुगन अश्विन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट ले लिया. वहीं, हार्दिक पांड्या का रन आउट मैच के लिए पूरी तरह से टर्निंग प्वाइंट था. 

मुंबई के गेंदबाजों का कमाल

हालांकि, गुजरात के पास पांड्या के बाद भी राहुल तेवतिया और डेविड मिलर थे, जिन्होंने इस सीज़न में फिनिशिंग का काम किया है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन, ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई के गेंदबाजों का कमाल देखने लायक था. मुंबई ने अब तक लगातार दो मैच जीते हैं, जबकि टेबल टॉपर्स गुजरात ने 11 मैचों में से तीसरा गेम गंवाया है और अबतक 8 मैचों में बाजी मारी है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

गुजरात : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कैप्टन), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी. 

मुंबई : रोहित शर्मा (कैप्टन), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED